और जब महराजगंज कोतवाली में इनको मिला कोतवाली प्रभारी का चार्ज

98

महराजगंज रायबरेली
कोतवाल की कुर्सी पर टॉपर छात्रा कु.अदिति अवस्थी को न सिर्फ बैठाया गया बल्कि उसे महराजगंज कोतवाली प्रभारी का चार्ज भी दिया गया।पुलिसकर्मी एक दिन की कोतवाल को सेल्यूट मार रहे थे। छात्रा पूरे रौब के साथ पूछ रही थी कि तुम्हारी ड्यूटी कहां है, कितनी विवेचनाओं का निस्तारण कर दिया और आनन फानन में पुलिस स्टाफ की मीटिंग कर दशहरा पर्व पर ट्रैफिक की जिम्मेदारी बांटती हुई नजर आई। यह बात आपको फिल्मी लगेगी, लेकिन महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत महराजगंज कोतवाली में यह नजारा देखने को मिला। दरअसल,कक्षा 10 वीं की छात्रा अदिति अवस्थी को पुलिस अधिकारियों ने एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी बनाया है।महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत महराजगंज पुलिस की यह नई पहल थी। उसके तहत अदिति को एक दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया। एक दिन की कोतवाल बनी अदिति अवस्थी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू की कक्षा 10 वीं की टॉपर छात्रा है।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देश पर अदिति को एक दिन के लिए महराजगंज कोतवाली का इंचार्ज बनाकर वह सब बातें सिखाई और बताई गई,जो दिन भर पुलिसकर्मी करते हैं।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसबूतों और गवाहों के मद्देनजर यह अदालत सुनाती है तुम्हे मौत की सजा
Next articleगौशालाओं में मर रहे हैं लगातार जानवर जिम्मेदार सो रहे कुम्भकर्ण की नींद