और जब शहर से लेकर गाँव तक लोगो ने प्रधानमंत्री की अपील पर दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता का सबसे बड़ा संदेश दिया.

126

सलोन,रायबरेली।कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोगों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता सबसे बड़ा संदेश दिया.इस दौरान आतिशबाजी भी हुई और लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो भी खूब शेयर किए. कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को ये अपील की थी।
रायबरेली से लेकर सलोन तहसील क्षेत्र व अन्य जिले की सभी तहसील क्षेत्रो और नगर में कोरोना के खिलाफ लोगो की एक जुटता दिखी।रविवार रात जैसे ही नौ बजे लोगो ने अपने अपने घरों की लाइटे बन्द कर दी।और पीएम मोदी की अपील की पर एक साथ कोरोना खिलाफ दिया,कैंडल,मोबाइल टार्च जलाकर जलाकर खड़े हो गए।वही स्थानीय डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने भी पीएम मोदी की मुहिम पर सड़को पर मोबाइल टार्च जला दिए।सलोन में दीपक जलाने के साथ साथ लोगो ने अतिशबाजी भी की।

अनुज मौर्य/अनुराग प्रताप सिंह रिपोर्ट

Previous articleसपा युवा नेता ज़ावेद खान व पूर्व जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने ज़रूरतमंदों को वितरण किया खाद्य सामग्री।
Next articleशासन व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्रामीणों को बितरित करवाया गया राशन