एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने लगाई स्कूल अधीक्षिका को कड़ी फटकार
बछरावां (रायबरेली)। विकास खंड बछरावां के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय शेषपुर समोधा में छात्रों ने कच्ची रोटी और दाल में कंकड़ मिलने से नाराज छात्रों ने राजामऊ मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाया-बुझाया और निष्पक्ष जांच कराए जाने का भरोसा दिलाया।
विदित हो कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में भोजन में गुणवत्ता की शिकायत प्रतिवर्ष छात्रों द्वारा की जाती है। बछरावां क्षेत्र के शेषपुर समोधा गांव में स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्र उस समय भडक़ गए जब उन्हें खाने में कच्ची रोटी, दाल में कंकड़ परोसे गए इस बारे में वहां पर पढऩे वाले छात्रों का कहना है कि उन्हें अक्सर खराब खाना दिया जाता है और रोजाना कच्ची रोटी परोसी जाती है। तथा घटिया किस्म की दाल होने के कारण उसमें कंकर निकलते हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत वहां की अधीक्षिका से की है परंतु किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई। इस व्यवस्था के खिलाफ छात्र हंगामे पर उतर आए। छात्रों ने गेट पर बैठकर जमकर हंगामा काटा और राजामऊ मार्ग को जाम कर दिया। मार्ग जाम की सूचना पर पहुंची उप जिलाधिकारी महाराजगंज शालिनी प्रभाकर ने नाराज छात्रों को शांत कराया। एसडीएम ने जहां बच्चों से अच्छा खाना दिलाने का वादा किया वहीं बताया कि सडक़ जाम करना ठीक नहीं है। एसडीएम श्रीमती प्रभाकर ने अधीक्षिका सुनीता कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है। बच्चों को गड़बड़ खाना न दिया जाए। एसडीएम के आश्वासन के बाद भडक़े छात्र मान गए। उन्होंने अधीक्षका ने कहा कि बच्चों के खाने का वहन सरकार कर रही तो उन्हें अच्छा खाना हरहाल में दिया जाए।