करंट लगने से बालिका की मौत

300

हरचंदपुर (रायबरेली)। क्षेत्र में बिजली विभाग की  लापरवाही के कारण गांव कमालपुर में करंट लगने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कई दिनों से 11 हजार लाइन का तार नीचे लटका हुआ था लेकिन इसे हटाने की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने घटना के बाद बिजली विभाग को सूचित भी किया, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। घटना रविवार सुबह की है। कक्षा चार में पढऩे वाली मोहिनी पुत्री चंदिका प्रसाद अपने खेत पर लगे ट्यूबवेल पर जानवरों को चारा देने गयी थी वापस लौट रही मासूम अचानक तार की चपेट में आने से झुलस गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर पहुंचाया। डाक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मासूम मोहिनी की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का तार कई दिनों से लटका हुआ था जो कि जमीन से छू रहा था कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग से की गई लेकिन कोई इसे सही करने आया नहीं आया। बिजली विभाग समय से चेत जाता तो शायद मासूम की जान न जाती। मृतक बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसर गया हैं।

Previous articleभाजपा की योजनायें किसान हितैषी : जिलाध्यक्ष
Next articleमोटर्स यूनियन ने नारेबाजी के साथ की हड़ताल