कांग्रेस ने आतंकवाद व नक्सलवाद को दिया बढ़ावा : आदित्यनाथ

159

सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र के साथ भाजपा बनायेगी फिर से सरकार

रायबरेली। उत्तर प्रदेस के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस नीति सरकारां ने आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद को बढ़ावा दिया लेकिन आज मौजूदा मोदी सरकार के पांच वर्षां के कार्यकाल में परिस्थितियां पूरी तरह बदल चुकी है। पूरे विष्व में मोदी सरकार का डंका बज रहा है। मुख्यमंत्री लालगंज में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्यासी दिनेष प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित विसाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे हिन्दुस्तान में विकास का पहिया तेजी से चल रहा है। विकास का पहिया रुकना नहीं चाहिये। इसके लिये रायबरेली की सहभागिता की भी जरूरत है। विकास रूपी पहिया केवल आज के लिये नहीं आने वाली अगली पीढि़यां के लिये कारगर होगा। सब की इसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने अपना सम्बोधन बैसवारा के क्रान्तिकारी राणा बेनीमाधव को नमन करते हुये प्रारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहने को तो रायबरेली शाही परिवार की जागीर है और वीवीआईपी क्षेत्र है लेकिन जब भी अन्य जिलों के विकास से रायबरेली की तुलना होती है तो रायबरेली की पिछड़े जिलों में गिनती होती है। उन्हांने कहा कि शाही परिवार की वजह से रायबरेली की जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा है। जब से मोदी सरकार बनी है रायबरेली में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है। रायबरेली में दसियों हजार लोगों को फ्री में विद्युत कनेक्सन दिये गये है। 32 हजार गांवों के गरीबों को आवास और दो हजार शहरी लोगों को आवास दिये गये हैं। रायबरेली जिले में डेढ़ लाख के लगभग गैस व बिजली के कनेक्सन दिये गये है। सभी को शौचालय दिये गये है। कई हजार लोगों को आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख का इलाज फ्री में कराने का कार्ड दिया गया है। रेलकोच की उत्पादन क्षमता बढ़ायी गयी है। रायबरेली जिले के विधायकों की मांग पर 25 वर्षां के बाद क्षेत्र की नहरों में पानी दिया गया है। आज भाजपा और मोदी की सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को सच साबित करते हुये बिना किसी भेदभाव के सका विकास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब विकास भाजपा करायेगी। हाईवे का निर्माण करायेगी, रेलवे लाइन का जाल बिछायेगी, अच्छे संस्थान खुलवायेगी। आंतरिक और वाह्य सुरक्षा भाजपा मजबूत तरीके से कर रही है तो वोट लेने का अधिकार भी भाजपा को है।

मुख्यमंत्री ने रायबरेली में भाजपा का चुनाव चिन्ह कलम खिलाने के वास्ते जनता का आहवान करते हुये कहा कि आज पूरे हिन्दुस्तान में एक ही आवाज सुनायी पड़ रही है कि भारत में मोदी की सुनामी चल रही है। चारों तरफ भाजपा को लेकर उमंग है। एक ही नाम है, एक ही नारा है, फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने पूर्व के कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुये कहा कि वे कहते थे कि हिन्दुस्तान के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है। अगर हिन्दुस्तान का पीएम ही यह कहेगा तो अन्य गरीब वंचित कहां जायेंगे। आज भाजपा की मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार और उसके दरबारी आतंकवादियों की मौत पर आसूं बहाने का कार्य करते है। अगर गरीबों के लिये आंसू बहाये होते और चिंता किये होते तो मोदी को 37 करोड़ जनता के बचत खाते नहीं खुलवाने पड़ते। योगी ने कहा कि विपक्षी जन-धन खातों के खुलने पर ठहाका लगाते थे। आज उन्हीं जन-धन खातो में मोदी सरकार ने चार हजार रुपये भेजकर जन-धन खातो की महत्ता को दर्शाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के पांच वर्षां के कार्यकाल के बदौलत ही जनता से मोदी मोदी की आवाज आ रही है। उन्होने कहा कि शाही परिवार के प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहा करते थे कि केन्द्र से सौ रूपये भेजे जाते हैं जनता तक दस रूपये की पहुंचते है। आज मोदी की सरकार में बिना किसी बिचौलिये के किसानो के खाते में पूरा का पूरा चार हजार रूपये पहुंचा है। पहले 90 प्रतिषत जनता का पैसा कांग्रेसी दरबारी डकार जाते थे। आज मोदी सरकार में जनता का पैसा डकराने की हिम्मत किसी में नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों में अयोध्या, फैजाबाद, सीआरपीएफ के कैम्पों पर आतंकवादी हमले हुये थे। मोदी की सरकार में ऊपर जाने के भय से आतंकवाद पूरी तरह बंद है। कांग्रेस आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी। उनके मुकदमे वापस लेने का कार्य करती थी लेकिन भाजपा उल्टे उन्हें बुलेट खिलाने का कार्य कर रही है। योगी ने कहा कि जब भाजपा एक तरफ विकास, सुसासन, राष्ट्रवाद के साथ चुनावी अखाड़े में उतरी है और दूसरी तरफ कांग्रेस नकारात्मक राजनीति और आतंवदियों के समर्थन में चुनावी मैदान में खड़ी है। जब भाजपा आपके जीवन में खुसहाली लाने का कार्य रही है तो वोट लेने का भी अधिकार भाजपा को है। अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान मे भाजपा चार सैकडा सीटो पर कब्जा करने जा रही है तो उनमे एक सीट रायबरेली की भी होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि कमल पर पड़ने वाला एक एक वोट मोदी के लिये होगा। मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील मुख्यमंत्री के द्वारा की गयी है। इसके पूर्व क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री का सरेनी की धरती पर स्वागत करते हुये रायबरेली की जीत के बारे में आस्वस्त किया। जनसभा के मौके पर सुरेन्द्र सिंह दाढ़ी, अनूप पाण्डेय, रामदेव पाल, बच्चा पाण्डेय, चन्द्रप्रकास पाण्डेय, रामप्रताप सिंह, जेपी सिंह, सुसील शुक्ला, चन्द्रसेखर शरण सिंह, सिवम गुप्ता, निखिल पाण्डेय, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, दीपप्रकास शुक्ला, राजकुमार बाजपेयी, विधायक रामनरेस रावत, अमित विक्रम सिंह, गुड्डू बाजपेयी, सन्तोष सिंह, राजू शर्मा, मनोज अवस्थी, मुन्नीलाल बाजपेयी, सुरेन्द्र गुप्ता, आसीस बाजपेयी, कैलास बाजपेयी, अर्पित गुप्ता, मनीष त्रिवेदी, ओमप्रकाष शुक्ला, विजय बाजपेयी, प्रदीप लोधी, रामसुमर लोधी, बृजेस सिंह, सौरभ शुक्ला, सन्तोष पाण्डेय, मुन्नू तिवारी, रामप्रकास सिंह, अभिषेक शुक्ला, देवेस शुक्ला आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कुम्भ की भी हुई जनसभा में चर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजित जनसभा में कहा कि कुम्भ मेले में आये 24 करोड़ जनता की सेवा किस तरह की जाती है, यह विपक्षियां को भाजपा से सीखना चाहिये। कुम्भ मेले की चाक चौबंद सुरक्षा की बात करते हुये योगी ने कहा कि उन्होने पहले ही ऐलान कर दिया था कि जो भी आंख दिखायेगा, उसे नेस्तनाबूत कर दिया जायेगा। योगी ने कहा कि कांग्रेस मे कामनवेल्थ गेम में 70 हजार करोड रुपये खर्च किया था तब भी अव्यवस्था का बोलबाला था लेकिन भाजपा की सरकार ने इमानदारी पूर्वक चार हजार करोड़ में कुम्भ मेले का आयोजन कर यूनेस्कों में कुम्भ को मान्यता दिलाने का कार्य किया है।

राहुल गांधी पर कसा तंज
जनसभा में मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस को हिन्दुस्तान पर बोझ बताया और कहा कि महात्मा गांधी के कांग्रेस के विसर्जित करने के सपने को राहुल गांधी पूरा करेंगे। वे कांग्रेस को समाप्त करके ही दम लेंगे। कांग्रेस के देसद्रोह की धारा समाप्त करने, सेना के विषेषाधिकार को समाप्त करने जैसे घोषणापत्र पर भी योगी ने व्यंग्य करते हुये कहा कि इससे जाहिर होता है कि राहुल गांधी आतंकवाद को समर्थन कर रहे है।

जनसभा में ये नेता भी बोले
आयोजित जनसभा में भाजपा के लोकसभा प्रत्याषी दिनेस प्रताप सिंह ने सरेनी की पावन धरती को प्रणाम करते हुये कहा कि भाजपा सरकार ने सरेनी क्षेत्र के किसानों खेतो की सिंचाईं के लिये 77 करोड़ रुपया दिया है जिसका उपकार चुकाने का वक्त आ गया है। उन्होंने लोगों से समर्थन देने की अपील की। इसके अलावा प्रदेस उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेस तिवारी, पूर्व मंत्री गिरीस नारायण पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपति शंकर बाजपेयी, जिला संयोजक अजय त्रिपाठी, पप्पू लोहिया आदि सभी वक्ताओं ने जोरदार भाषण करते हुये भाजपा को जिताने की अपील की है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपूर्व मंत्री ने सोनिया गांधी के पक्ष में किया दो दर्जन धुआंधार मीटिंग
Next articleपुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़े गए 1 लाख 59 हज़ार रुपये