तिलोई अमेठी-उत्तर प्रदेश कांग्रेश कमेटी केआहवान पर जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी द्वारा किसान जन जागरण अभियान के तहत किसान भाइयों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया उसी के तहत आज पीसीसी सदस्य सुनीता सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने भाजापा के क्षेत्रीय विधायक राजा मयंकेशवर शरण सिंह के प्रतिनिधि पूर्व प्रमुख रमेश बहादुर सिंह को 10 सूत्रीय किसानों की समस्याओं का ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार से किसानों की समस्या हल करने की मांग किया
कांग्रेस पार्टी के आहवान पर इस समय कांग्रेसी गांव-गांव घर-घर जाकर किसानों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं एवं उनकी समस्याओं का खाका तैयार कर प्रदेश सरकार तक पहुंचा कर अपनी मांगें रख रहे हैं उसी के तहत आज मंगलवार को तिलोई विधानसभा की पीसीसी सदस्य सुनीता सिंह ने किसानों की समस्याओं के 10 सूत्रीय ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि को देकर किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग किया जिसमें किसानों की कर्ज माफी आवारा पशुओं की गौशाला किसानों को मुफ्त बिजली गांव के छोटे व्यापारियों को व्यवसायिक दर से बिजली के बिल की वसूली ना की जाए गेहूं व धान की खरीद हाथों हाथों तथा किसानों को ₹32 धान 25 ₹100 गेहूं प्रति कुंटल दिया जाए डीजल पेट्रोल के दाम कम किया जाए पराली जलाने संबंधित मुकदमें वापस हो बड़े हुए घरेलू सिलेंडर के दाम वापस हो सूखा ओलावृष्टि बारिश अग्निकांड एवं कृषक दुर्घटना का पैसा अभिलंब दिलाया जाए ।
कांग्रेसी नेत्री श्री सिंह ने विधायक प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर किसानों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है इस अवसर पर ब्लॉक तिलोई कि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार पांडे ब्लॉक सिंहपुर अध्यक्ष आजा रूल हक पीसीसी सदस्य मोहम्मद लतीफ पीसीसी सदस्य सुनीता सिंह शिव बजरंग सिंह श्रीमाली धर्मेंद्र सिंह शकील कमलेश अग्निहोत्री परमानंद मिश्रा राकेश कुमार मिश्रा कालीचरन कोरी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी वहाज अख्तर सूर्यमणि ओझा पवन शुक्ला कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्दुल रौफ आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे
मोजीम खान रिपोर्ट