कामर्स विभाग ने किया सेमिनार का आयोजन

271

रायबरेली। फीरोज गांधी कालेज के कामर्स विभाग द्वारा ओरियन्टेशन एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में ओरियन्टेशन का आयोजन प्राचार्य डॉ. आदर्श कुमार की अध्यक्षता में किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास में सहायक होते है। भारत का विकास आपका अपना विकास है। प्रो. डॉ. अरूण कुमार ने विभागीय प्राध्यापकों एवं विभागीय गतिविधियों के प्रति जानकारी दी। द्वितीय सत्र में ‘क्या भारत रोकड़ रहित अर्थव्यवस्था के लिए तैयार है?’ विषय पर एक एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने की। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की शुरूवात पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी द्वारा सैमपित्रोदा को भारत में लाने के साथ हुई। मुख्य वक्ता डा. शीला श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा ऐसे आयोजन में आपकी प्रतिभागिता एवं सहभागिता ही आपके मानसिक विकास में वृद्धि करेगी। प्रोफेसर डॉ. अरूण कुमार ने कहा कि जमीन स्तर पर जागस्कता एवं साक्षरता कि बिना इसकी परिकल्पना करना कठिन है। डा. टीएम रायनी ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। सेमिनार में प्रथम स्थान आंचल त्रिपाठी एवं अमित कुमार ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। द्वितीय स्थान अमनदीप सिंह तथा तृतीय स्थान मोहम्मद फैजल ने प्राप्त किया। सभी को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किये गये। संचालन डॉ. रंजीत सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. अरूण कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. बीडी सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. संजय सिंह, डॉ. आजेन्द्र सिंह, श्रीमती मीना यादव तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

Previous articleविधान सभा में उठेगा प्रेरकों का मामला: अदिति सिंह
Next articleभाजपा ने ही करोड़ों देकर शुरू कराया एम्स: दिनेश प्रताप