डलमऊ (रायबरेली)। ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला व लगने वाले पशु मेला की तैयारियों को लेकर तहसील सभागार में एसडीएम जीतलाल सैनी व अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभासद एवं सम्मानित नागरिक ने अहम मुद्दों पर चर्चा की। श्री गौड़ ने कहा कि प्रत्येक माह की पूर्णिमा व अमावस्या पर को हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए आते हैं। ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला पर 10 से बारह लाख श्रद्धालु भी गंगा स्नान करने के लिए आते है। जिस पर बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से न होने पर श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ती है। इसको लेकर एसडीएम के माध्यम से ट्राली ट्रांसफार्मर दिलाए जाने की मांग सांसद सोनिया गांधी से की। वहीं ईओ अमित कुमार सिंह ने मेले को सही तरीके से लगवाने के लिए अपने कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी। मौके पर सीओ विनीत सिंह, कोतवाली प्रभारी लक्ष्मीकांत मिश्र, ईओ अमित कुमार सिंह, सुभम गौड़, शोहराब अली, जितेंद्र सिंह, परवेज खान, फीरोज आलम, विनोद कुमार निषाद, अम्बिका प्रसाद, कृष्णश्याम, शहरयार अली, रिजवान अहमद आदि नागरिक उपस्थित रहे।