किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने किया जिले के नाम रौशन

252

रायबरेली। पश्चिम बंगाल के बीएसएफ कैंपस जलपाईगुड़ी में 6 से 9 जनवरी के बीच आयोजित नेशनल स्कूल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों का रायबरेली पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी स्थिति बीएसएफ कैंपस में नेशनल स्कूल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 6 से 9 जनवरी के बीच किया गया , जिसमें उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों के खिलाड़ी छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया । उसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की ओर से रायबरेली जनपद के लगभग दो दर्जन खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें धम्मा दृष्टि, उदय प्रताप सिंह, आदित्य चौबे, अरुणिमा द्विवेदी और राहुल समेत 8 खिलाडियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया । इसके साथ ही साथ अनुष्का पांडेय, अंजली यादव, सज्जाद और अयांश पांडेय ने सिल्वर मेडल तथा अर्शिका श्रीवास्तव, वैभवी, आर्यन दीक्षित आदि ने कांस्य पदक प्राप्त किया । गौरतलब है कि धम्मा दृष्टि ने पिछले साल गोवा में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और एक रजत पदक प्राप्त किया था । इस बार यहां भी एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक प्राप्त किया है। इन खिलाड़ियों के साथ साथ उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव पीएन शुक्ला , रेफरी गीतेश श्रीवास्तव, कोच सुमित श्रीवास्तव, सचिन और नितिन मौर्य का भी रायबरेली आगमन पर सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया । भारतीय बौद्ध महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील दत्त, बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी के सचिव राहुल वर्मा, सदगुरु कबीर विचार संस्थान के डॉ देवेंद्र भारती ने विजयी खिलाड़ियों के रायबरेली आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आकाश ,आदर्श ,अभिषेक, साद आदि खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य की रिपोर्ट

Previous articleतहसील प्रशासन की लचर कार्यशैली से भूमि पर अवैध कब्जा
Next articleश्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352वे पावन प्रकाश पर्व निकाली गई भव्य शोभयात्रा