किसके अंतिम संस्कार मे पुलिस बल से लेकर उच्च अधिकारी थे मौजूद

288

सलोन,रायबरेली।कैंसर पीड़ित कोरोना वायरस संक्रमण से सलोन कोतवाली क्षेत्र में पहली मौत हो गई।कैंसर पीड़ित कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने शनिवार रात को लखनऊ के अस्पातल में दम तोड़ा।कैंसर पीड़ित वृद्ध की कोरोना इलाज के दौरान पीजीआई में हुई मौत।सलोन कोतवाली क्षेत्र के सराय अख्तियार गाँव का रहने वाला है मृतक।मृतक का पूरा परिवार कृपालु हॉस्पिटल में है क्वारंटाइन।मृतक के एक बेटे को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति मिली है।एम्बुलेंश से मृतक के क्वारंटाइन बेटे को लेकर एम्बुलेंश सराय अख्तियार गांव रवाना हुआ।कोरोना प्रोटोकॉल का तहत होगा अंतिम संस्कार।26/27 अप्रेल की रात मुम्बई की धरावी से एम्बुलेंश की द्वारा गांव पहुँचे थे चार लोग।चार संक्रमित में एक व्यक्ति की मौत से हड़कम्प।अंतिम संस्कार के लिए गांव में पुलिस बल तैनात।मौके पर उपजिलाधिकारी आशीष सिंह एडीश्नल सीएमओ पीके बैसवार,सलोन कोतवाल बृजमोहन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल है तैनात।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleप्रवासी श्रमिक में कोरोना पाजिटिव मिलने से मचा हडकंप
Next article“बस इक झिझक है यही हाल ए दिल सुनाने में, कि तेरा जिक्र भी आएगा इस फसाने में”