किसान रैली मे जा रहे नेताओं को पुलिस ने लिया अस्थाई हिरासत

17

लालगंज -रायबरेली-केंद्र सरकार व राज्य सरकार की मनमानी को लेकर सभी किसानों के गुटों ने जो ट्रैक्टर रैली निकाल कर 26 जनवरी को विधान भवन का घेराव करने के उद्देश्य से लखनऊ जा रहे थे तभी लालगंज कोतवाली पुलिस ने सभी किसान गुटों के नेताओं को हिरासत में लेकर कोतवाली परिसर में शुक्रवार से बैठाये हुए हैं लेकिन भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने कहा कि यह सरकार की मनमानी कब तक चलेगी यदि हम लोगों को 26 जनवरी तक लखनऊ ना जाने दिया गया तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान पर हम लोग 26 जनवरी के बाद भी जाने को मजबूर होंगे लेकिन सरकार को किसानों के सामने झुकना ही होगा और किसानों की हर मांग पूरी करना ही होगा नहीं तो हम लोग सरकार को बनाना भी और झुकाना भी जानते हैं और इस पर हम लोग वाद्य रहेंगे | वही ब्लॉक अध्यक्ष लालगंज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने कहा कि लालगंज कोतवाल अरुण कुमार सिंह की अगुवाई में हम सभी किसान भाइयों को शुक्रवार से कोतवाली परिसर में बैठाया गया है लेकिन किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की दिक्कत कोतवाली परिसर में नहीं है जिसके लिए स्वयं कोतवाली प्रभारी ने सभी खाने पीने की सुविधा दी है वही लालगंज कोतवाली परिसर में अस्थाई हिरासत में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र सिंह, प्रचार मंत्री राम मनोहर पाल, महिला ब्लॉक अध्यक्ष विठूला , महिला ब्लॉक उपाध्यक्ष तारावती, हीरालाल, शिवमोहन , उदय भान सिंह , धोनी लाल, अशोक ग्राम अध्यक्ष जगदीश व अनिल कुमार तहसील अध्यक्ष सहित सभी नेता अस्थाई हिरासत मे है |सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleउन्नींस लाख कीमत की शराब बरामदगी पर मचा हडकंप, कोयले के बोरों के बीच छिपाई गयी थी शराब
Next articleबैसवारा चेतना संघ ने धूमधाम से मनाया पराक्रम दिवस आजादी मिलती नहीं है ली जाती है – श्लोक कुमार