रायबरेली। शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री आशीष द्विवेदी द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र वार्ड नं 22, 29 व 32 के पदाधिकारियों एवं बूथ प्रतिनिधियों की बैठक स्थानीय कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में बुलाई गयी। बैठक की अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष सईदुल हसन ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष सईदुल हसन ने उपस्थित वार्ड अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं बूथ प्रतिनिधियों को वर्तमान राजनितिक परिस्थितियों से अवगत कराते हुवे वर्तमान सरकार की नाकामियों व कांग्रेस द्वारा जनहित में किये जा रहे संघर्ष को जन-जन तक पहुचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि संगठन की सफलता का श्रेय बूथ से जुड़े कार्यकर्ता को जाता है। उन्होंने आगामी 10 सितम्बर को कांग्रेस द्वारा भारत बंद के आह्वाहन को सफल बनाने के लिए सभी से शांतिपूर्ण अनुरोध के साथ बन्दी को सफल बनाने में सहयोग के लिए दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि देश में बढ़ती महंगाई डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस आदि के दामों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी के माध्यम से वर्तमान सरकार ने गरीबों के मुंह से नेवाला छीना जिसके विरोध में 10 सितम्बर दिन सोमवार को बाजार बंद रहेगा। विधान सभा समन्वयक रोहित सिंह ने वर्तमान सरकार की नाकामियों व जनविरोधी नीतियों पर विस्तार से व्याख्या की। शहर कांग्रेस महामंत्री एवं वार्ड प्रभारी आशीष द्विवेदी ने नव मनोनीत वार्ड पदाधिकारियो व बूथ प्रतिनिधियों का प्रथम बैठक में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 2019 में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की वापसी तय है। सहप्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने सभी से बन्दी के दौरान बाजार भ्रमण तत्पश्चात जिला प्रसाशन को सौपें जाने वाले ज्ञापन में में भारी संख्या में उपस्थित रहने को कहा। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजकुमार दीक्षित, उपाध्यक्ष मुन्ना घोसी, सोनू खान, मीसम नकवी, वार्ड अध्यक्ष मो आरिफ, नवीन पाण्डेय, दिनेश सोनकर के साथ वार्ड पदाधिकारी उपस्थित रहे।