कोई गरीब भूखा नही सोएगा ये हैं मेरा संकल्प:अदिति सिंह

167

रायबरेली -ब्लॉक क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में सदर विधायक आदिति सिंह ने अपनी मां वैशाली सिंह वह छोटी बहन दिव्यांशी सिंह व समाजसेवी युवा नीरज सिंह ने व उनकी टीम द्वारा अमावा ब्लॉक क्षेत्र के ज लालपुर रासेहता सिधौना गांव अमावा गांव में लोगों के लिए आटा चावल दाल सब्जी वा राहत सामग्री की व्यवस्था निशुल्क कर वितरण किया गया
तथा ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन परिवारों को उनके घर पर राशन उपलब्ध कराने की बात कही और जब तक लाक डाउन चलता रहेगा तब तक युवा समाजसेवी नीरज सिंह द्वारा जनता रसोई के माध्यम से उन गरीब महिलाओं पुरुषों झोपड़पट्टी मांगता बेड़िया के लोगों को राशन पानी भोजन की व्यवस्था कराने का संकल्प लिया गया है वहीं सदर विधायक आदिति सिंह ने कहा की देश के हर व्यक्ति को इस समय देश के साथ खड़े रहने की जरूरत है इसी को ध्यान में रखते हुए हमें अपनी क्षमता के अनुसार हर उस व्यक्ति की मदद करनी चाहिए जो संकट की परिस्थिति में अपने आप को कमजोर समझते हैं उन सबका ध्यान रखना जो आर्थिक रूप से कमजोर है इस समय हम सबका मानवता के नाते यह धर्म है । जहां सरकार ने हम सब की रक्षा के लिए इतना कठोर निर्णय लिया है वह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपनी क्षमता अनुसार सरकार की मदद करें तथा मानवता को ध्यान में रखते हुए अपने हर उस भाई-बहन का ध्यान रखें जिसको कोई परेशानी है अगर हम यह करने में सक्षम रहे तो हम इस संकट की घड़ी को पार कर लोगों को जागरुक करते रहें और वहीं समाजसेवी नीरज सिंह ने कहा कि गरीब असहाय जरूरतमंदों को भोजन पानी आदि राशन की व्यवस्था कराना हमारा पहला कर्तव्य है इस मौके पर अखिलेश सिंह कमल सिंह राजन सिंह धर्मेंद्र सिंह लल्लन सिंह सरवन मिश्रा वीरेंद्र सिंह धीरज सिंह दिनेश गोस्वामी रिशु मिश्रा पुनीत मिश्रा सूर्या अनुज पांडे सूरज सोनी किरसन पासी आदि लोग मौजूद रहे

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleअवैध शराब बेचने पर तीन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
Next articleइस कोतवाली में शिकायकर्ता के लिए कोतवाली प्रभारी ने कराई ये व्यवस्था