कोरोना को लेकर ग्रामीणों ने उठाया ये कदम

57

महराजगंज रायबरेली। ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक भी कोरोना वायरस को लेकर सजग हो गए हैं। ग्रामीणों ने लॉकडाउन के बीच गांवों के प्रमुख द्वार पर बोर्ड व बल्लियां लगा दी हैं। ग्रामीणों ने लकड़ियों की मदद से बैरिकेडिंग कर बाहरी व अनजान लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई है। साथ ही मुख्य प्रवेश द्वार पर बोर्ड चस्पा कर उस पर चेतावनी भी लिखी है कि कोई भी अनजान व बाहरी नागरिक गांव की सीमा में प्रवेश न करें।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही लोगों में सावधानी व सतर्कता भी बढ़ रही है। कोरोना वायरस के खतरे के चलते लॉकडाउन के दौरान बछरावां और जिले मे बैरिकेडिंग कर कर सील किया गया है। इसी तर्ज पर ग्रामीणों ने भी कोरोना के खतरे को भांपते हुए गांवों की सीमाओं को सील करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सडकहा मजरे बल्ला और बाबूगंज अटरा गाँव की सीमा को बल्ली की मदद से बैरिकेडिंग किया है। ग्रामीणों ने बल्ली लगाकर मार्ग से आवाजाही पर पाबंदी लगाई है। बाहर से आने वाले लोगों को इनके द्वारा रोककर समझाया भी जा रहा है। साथ ही क्षेत्र के सभी गांवों में पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग कर नजर रखी जा रही है। इन सभी के बीच ग्रामीणों में कोरोना को लेकर जागरूकता के चलते स्वयं ही फैसले लिए जा रहे हैं। लोगों को समझ में आ रहा है कि कोरोना से सुरक्षा ही बचाव है और सुरक्षा के लिए शारीरिक दूरी बेहद आवश्यक है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleनही रहे खीरो में मेंस पार्लर के जन्मदाता ‘बफून’
Next articleऔर जब 20 परिवारों को पुलिस कहा ले गई