एक मैग्जीन ने इसकी रिपोर्ट छाप दी है। रणबीर हाल ही में संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू में संजय दत्त का किरदार निभाया था। जिसकी काफी तारीफ हुई थी।कई रिपोर्ट्स का कहना है रणबीर कपूर मुन्ना भाई 3 में काम करेंगे। रणबीर कपूर, जिन्हें अभी ब्लॉकबस्टर फिल्म संजू में देखा गया, सर्किट का पॉपुलर रोल निभा सकते हैं। फिल्मफेयर मैग्जीन की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है, संजू में रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस देखने के बाद सभी उनसे इंप्रेस हैं। फिल्ममेकर्स का मानना है कि दोनों के बीच जिस तरह की दोस्ती हो चुकी है, रणबीर और संजय कपूर की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री भी जबरदस्त होगी।हालांकि फिल्ममेकर्स की ओर से इस सिलसिले में अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। रणबीर कपूर और संजय दत्त संजू के एक स्पेशल गाने बाबा बोलता है बस हो गया में साथ दिखे थे। रणबीर कपूर ने इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभाया है। यह फिल्म संजय दत्त की जिंदगी, उनकी गलतियों और संघर्षों के इर्द-गिर्द बनी है। फिल्म को आलोचकों और ऑडियंस दोनों से ही तारीफें मिली हैं। और हाल ही में फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।हाल ही में फिल्म का एक बिहाइंड द सीन वीडियो सामने आया था जिसमें संजू के लिये रणबीर बहुत मेहनत करते दिख रहे थे। रणबीर पूरी कोशिश कर रहे थे कि वे मुन्ना भाई की तरह दिख सकें। साथ ही राजू हिरानी ने यह भी कहा था कि जब रणबीर इस फिल्म के लिये पहली बार मुन्ना भाई बने तो मैंने एक्साइटमेंट में इसे संजू को दिखाया और संजू ने मुझसे तुरंत कहा, मैं आशा करता हूं कि मैं मुन्ना भाई 3 कर रहा हूं।मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई में अरशद वारसी ने सर्किट का रोल किया है। दोनों ही फिल्में राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट की हैं। मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिये संजय दत्त को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। राजकुमार हिरानी ने आउटलुक मैग्जीन से एक इंटरव्यू में कहा था, मैं दरअसल अगली मुन्ना भाई फिल्म के बारे में बातें करने के लिये उनके (संजय दत्त के) पास गया था, लेकिन उनकी कहानी सुनने के बाद, मैं इतना उत्साहित हुआ कि मैंने उनके ऊपर ही फिल्म बनाने का फैसला कर लिया।