क्लीनिक संचालकों ने नहीं दिया स्पष्टीकरण,उपजिलाधिकारी ने कर दी अब ये बड़ी कार्यवाही

66

डलमऊ रायबरेली

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में बीते शनिवार को डलमऊ उपजिलाधिकारी सविता यादव व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ के प्रभारी डॉ विनोद कुमार सिंह चौहान मुराई बाग के पड़वानाला के समीप संचालित क्लीनिकों में छापेमारी की थी, छापेमारी के दौरान स्वरित मेडिकल हॉल के संचालक व वहीं समींप में बिना नाम के संचालित हो रही एक अन्य क्लीनिक संचालक के पास होम्योपैथ की डिग्री मिली, जबकि वह दोनो एलोपैथ का उपचार कर रहे थे । उपजिलाधिकारी ने क्लीनिक संचालकों से तीन दिनो में स्पष्टीकरण व क्लीनिक संचालन के अभिलेख देने के सख्त निर्देश दिए थे । सोमवार को स्पष्टीकरण देने की समय सीमा समाप्त हो गई, लेकिन क्लीनिक संचालकों ने स्पष्टीकरण नहीं दिया वहीं मंगलवार को क्लीनिक संचालक धड़ल्ले से क्लीनिक चलाते दिखे एसडीएम के निर्देश के बावजूद क्लीनिक संचालक बेखौफ मुख्य मार्ग के किनारे बैठकर क्लीनिकों का संचालन रहे हैं। डलमऊ सीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार सिंह चौहान ने बताया कि क्लीनिक संचालक स्पष्टीकरण देने के बजाए बचने के लिए जुगाड़ तलास रहे हैं। सोमवार को क्लीनिक संचालकों ने होम्योपैथ की डिग्री की फोटो कांपी भेजी लेकिन , होम्योपैथ की डिग्री की आड़ में एलोपैथ का उपचार क्यों कर रहे थे, इसका लिखित जबाब नहीं दिया। क्लीनिक संचालकों पर जल्द ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Previous articleग्रामीणों ने नाली बनवाए जाने की मांग की
Next articleनकलचियों पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी कैमरे आ रहे हैं बहुत काम