महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के सेनपुर मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला ग्राम में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा करना दबंगों को महंगा पड़ा ।
एसडीएम के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहा अतिक्रमणकारियों ने टीम के साथ अभद्रता की । जिस पर एसडीएम के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन युवकों को जेल भेजा है । मामला कोतवाली क्षेत्र के सेन पुर गांव में खलिहान की पड़ी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण का है । गांव की शिवरानी ने अमित कुमार, राज उर्फ रिंकू सिंह, अरुण कुमार व बाल किशोर पर खलिहान की भूमि पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया । शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी ने राजस्व पुलिस की सम्मिलित टीम भेजकर अवैध निर्माण रुकवाने के निर्देश दिए । निर्माण रुकवाने गई जांच टीम से आरोपी भिड़ गए और गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गए। जिसकी सूचना जांच टीम ने उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह को दी। एसडीएम के निर्देश पर हल्का लेखपाल नागेन्द्र प्रताप ने अवैध निर्माण करने वाले चार युवको के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई । शिकायत के आधार पर पुलिस ने सरकारी कर्मचारियों के साथ बलपूर्वक पेश आने व ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि पर अवैध निर्माण करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही शांति भंग की धाराओं में पाबंद करते हुए न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट के सामने तीन आरोपियों राज उर्फ रिंकू सिंह, बाल किशोर व अमित कुमार को पुलिस ने पेश किया ।एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया । उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है ।वहीं शांति भंग की धाराओं में औपचारिकताएं पूर्ण न होने वह शांति भंग की आशंका को देखते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।
अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट