खुले में फेंका जा रहा अस्पताल का निश प्रयोजन बायोमेट्रिक कचरा जिम्मेदार मौन

85

डलमऊ रायबरेली
खुले में फेंका जा रहा निश प्रयोजन बायोमेट्रिक कचरा ।
दीन शाह गौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ सकता है जहां पर मरीज अस्पताल में अपने इलाज के लिए आते हैं वहीं पर मरीजों को संक्रामक बीमारी का भी खतरा मंडरा रहा है स्वास्थ्य सेवाओं में प्रयोग के उपरांत निकलने वाले बायोमेट्रिक कचरे को खुले में फेंक कर मानकों की अनदेखी की जा रही जिससे अस्पताल परिसर में संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा मंडराता रहता है जानकारी के अनुसार बता दें कि दवाओं के उपयोग के बाद उनके रैपर इंजेक्शन नीडल आदि को निष्प्रयोजन करने के लिए गड्ढा खोदकर उसमें बंद कर दिया जाना चाहिए या इकट्ठा पैकिंग करके जिला मुख्यालय भेज देना चाहिए किंतु इन सब को दरकिनार करते हुए अस्पताल कर्मचारियों के द्वारा नीडल इंजेक्शन व रैपर को वही भवन के बगल में ही खुले में फेंक दिया जाता जो एक गंभीर मामला है इस बाबत जब चिकित्सा अधीक्षक गौरा डॉक्टर कुठार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक कचरे को गड्ढे में दफन करना चाहिए किंतु बाहर कैसे पड़ा है इसकी जानकारी करेंगे।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleचौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
Next articleपौष माह की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी