नसीराबाद (रायबरेली)। सोमवार की सुबह मैजिक से उतरी सवारियों से ड्राइवर द्वारा किराये के पैसे वसूलते समय एक तेज़ रफ़्तार ट्रेक ने मार्ग पर खड़ी मैजिक में ज़ोरदार टक्कर मार दी दुर्घटना होते ही चालक वाहन लेकर फरार हो गया उधर टक्कर की ज़द में आकर ड्राइवर सहित डेढ़ दर्जन भर ग्रामीण घायल हुये इस दर्दनाक हादिसे से मौक़े पर कोहराम मच गया यात्रियों की चीख पुकार सुन तमाम राहगीर एकत्र हो गये और घटना की सूचना 108 एंबुलेन्स को दी सूचना पाकर नसीराबाद व परशदेपुर की 108 एंबुलेन्स घटना स्थल पर पहुचीं और सभी घायलों को सीएचसी नसीराबाद पहुंचाया जहॉ प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल 8 घायलों को जिला अस्पताल रायबरेली रिफ़र कर दिया गया है ।
ऊंचाहार गोखुना से गंगा स्नान करके वापस आयी एक खड़ी मैजिक में पीछे से ट्रक ने टक्कर मारकर दी और फरार हो गया।मैजिक में सवार चालक सहित कुल 16 यात्री घायल हो गये। दुर्घटना से तेज आवाज होने व चीख पुकार सुन ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंच गये और एबूंलेंस से मरीजो को सीएचसी नसीराबाद ले पहुंचाया गया।दुर्मेंटना में गंभीर रुप से घायल आठ लोगो को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गया । बताते हैं कि बीती रात मैजिक गाड़ी से चालक समेत 16 लोग ऊंचाहार के गोकना घाट पर गंगा स्नान करने गये थे।और स्नान करके वापस आ रहे थे।सोमवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे छतोह ब्लाक अंतर्गत सलोन-जायस मार्ग पर जगतपुर गांव के पास चालक मुहम्मद शकील निवासी मैदापुर गाड़ी खड़ी करके सवारियों से भाड़ा ले रहा था ।अचानक पीछे से एक ट्रक अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया।और ट्रक लेकर फरार हो गया।शोरगुल होने पर गांव के लोग दौड़े और आनन फानन में घायलों को108 एबूंलेंस से नसीराबाद सीएचसी भिजवाया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी आनंद शंकर ने बताया कि दुर्घटना में चालक 30 वर्षीय चालक मुहम्मद शकील निवासी मैदापुर, 20 वर्षीय विक्रम निवासी पदुमपुर, 25 वर्षीय ज्ञानवती निवासी ग्राम किया, 18 वषीय पुष्पा निवासी मौहरिया, 15वषीय अभिषेक व 18 वषीय राज संग्राम निवासी त्रिलोकपुर व 28 वषीय लालता निवासी मधुकरपुर को जिला अस्पताल रिफर किया गया है । तथा 16 वषीय रामकरन निवासी शाहपुर, 50वषीय श्याम कली निवासी बेेेवल, 15 वषीय लता निवासी मेदापुर, 28 वषीय गीता निवासी जामो, 30 वषीय मेड़ीलाल निवासी परैया, 30वषीय संगीता निवासी सुजवरिया व 16वषीय सचिन निवासी पूरे कनपुरियन का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी होने पर उनके परिजन अस्पताल आये और इन्हे ले जाकर प्राइवेट अस्पतालों में भी भर्ती करवाया ।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम रिपोर्ट रिपोर्ट