महराजगंज (रायबरेली)। एक तरफ जहां केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामों से लेकर शहरों तक सफाई अभियान में जुटा हुआ है, वहीं नवोदय चौराहा का बुरा हाल है। हर तरफ फैला गंदगी व कूड़े एवं मुख्य चौराहे पर सड़क किनारे भरे गंदे पानी के चलते एक पखवारे से लोगों का राह चलना भी दुश्वार हो चुका है, पंद्रह दिनो से हो रही लगातार बारिश के चलते महराजगंज रायबरेली रोड स्थित नवोदय चौराहे पर रोड किनारे नाली न बनाये जाने के कारण पानी भरा रहता है। जिससे वाहन चालकों, राहगीरों व दुकानदारों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । यहां अकसर हल्की बारिश में भी पानी सड़क किनारे जमा हो जाता है और लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में पानी ठहरने से जगह-जगह गहरे गड्ढे बन जाते हैं और इससे हुई दुर्गंध के मारे लोगों का सांस लेना भी दूभर हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को बार-बार अवगत कराए जाने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। मनोज, जीत, ऋषि, प्रकाश, बबलू, मुन्ना ने बताया कि नवोदय चौराहे पर नाली न होने के कारण रोड पर बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था का बुरा हाल है। प्रशासन ने रोड ऊंची करवा दी है लेकिन नाली न बनवाने के कारण जल भराव की समस्या आए दिन बनी रहती है और सफाई के अभाव में सड़क पर फैली गंदगी व जल भराव से दुकानदार आक्रोशित है ।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट