गरीब महिला की झोपडी गिराए जाने को लेकर एसडीएम से पूर्व विधायक ने करी शिकायत

176

महराजगंज रायबरली- महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के आबादी की भूमि पर बनी महिला की झोपड़ी गिराए जाने को लेकर सपा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला जुड़ाव गंज की महिला सुमन की झोपड़पट्टी वाला मकान गिरा देने की शिकायत एसडीएम से की। महिला को लेकर एसडीएम के पास पहुंचे विधायक ने कहा कि स्वयं जुड़ावगंज के प्रधान पवन सिंह की राइस मिल ग्राम समाज की जमीन में बनी हुई है ।इसके अलावा दर्जन लोगों का ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा है। उसकी जांच तहसील प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है। हल्का लेखपाल गंभीर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव की गरीब महिला सुमन पत्नी सत्यनाम झोपड़पट्टी में रहती है ।उसके पास रहने का कोई आवास नहीं है ।उसके बावजूद उसकी भूमिधरी के बगल में स्थित आबादी की भूमि पर स्थिति झोपड़पट्टी को गिरा दिया गया ।यदि इसकी जांच करा कर जल्द ही उनके नाम भूमि का आवंटन किया गया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।इसके अलावा किसानों से धान खरीद न होने की शिकायत भी एसडीएम से की। इस मौके पर सपा के विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज सपा नेता माताफेर सिंह बाबू चंद्र यादव लखनऊआ राम लखन यादव रिंकू सिंह, शीतला दिन यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Previous article138 प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से 23 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही हुआ निस्तारण
Next articleरेलवे और यूपीएसआरटीसी की तर्ज़ पर ईलेक्ट्रिक बसों में भी दिव्यांगो और छात्रों के पास व अन्य रियायत सुविधाएं मिले- राजकुमार गुप्ता