सलोन (रायबरेली)। अमेठी सांसद को चुनाव आयोग से नोटिस मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री अपनी चुनावी सभाव में मंझे राजनीतिज्ञ की तरह प्रचार कर रही है।नुक्कड़ सभाओ में गांधी परिवार पर हमले बोलने के साथ साथ मोदी सरकार के पांच वर्षों के कार्यो का बखान करना भी स्मृति ईरानी नही भूलती।शानिवर को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सलोन विधान सभा क्षेत्र के ममुनी,पकसरावा,धराई,सलोन देहात,कारहिया बाजार,राजापुर चकबीबी,की नुक्कड़ सभाओं में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के परिवार वाले जो कार्य 40-50 साल में नहीं कर पाये।मोदी सरकार ने वह चार साल में करके दिखा दिया।उन्होंने कहा, ‘सवाल ये है कि यह क्षेत्र वर्षों से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का गढ़ रहा है। लेकिन आज भी गांव गालियां विकास से वंचित है।राहुल गांधी देश का भ्रमण करते हैं और संविधान की बात करते हैं। पिछड़ों, किसानों और विज्ञान की बात करते हैं।लेकिन गांधी परिवार का गढ़ होने के बावजूद सलोन की तश्वीर बदलने में राहुल गांधी नाकाम रहे है। स्मृति यही नही रुकी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सलोन के पिछड़ेपन के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार है। प्रजा तंत्र के वोट से पंद्रह वर्षों से अमेठी के सिंहहासन पर काबिज सांसद के घर घी के दिये जलते है।लेकिन गरीब महिलाओं के घर राहुुुल गांधी ना इज्जत घर बनवा सके,न ही उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिलवा सके।उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि पक्षी विहार की स्थित बद्तर होती जा रही है।सांसद होते हुए भी राहुल गांधी ने पक्षी विहार को अनदेखा किया। पांच वर्ष में एक बार आते है।चुनाव में अपना नामांकन करके हेलीकाप्टर से उड़ जाते है।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।मैं सलोन की तश्वीर बदलने आई हूं।मुझे आपका साथ चाहिए।और वो तभी सम्भव होगा जब आप मुझे अपना सांसद अमेठी से चुनेगी।इस मौके पर राज्यमंत्री मोती सिंह ने भी केंद्रीय मंत्री के लिए वोट करने की अपील की है।
अनुज मौर्य/ प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट