महराजगंज रायबरेली
गांव वालों अपने घरों से निकलकर जल्दी लाठी डंडा ले कर आओ गांव में क़ोरोना फैलाने वाले आ गए हैं। एक ग्रामीण की इस आवाज पर बुधवार क़ी देर शाम खैरा मजरे बघई अहलवार गांव में कोरोना जांच करने गयी स्वास्थ्य टीम अमावा के कर्मियों के खिलाफ दर्जनो लोग एकत्र हो लाठी-डंडे से लैस होकर बिना किसी बातचीत के ही गाली गलौज व पथराव शुरू कर दिया। जिसमे कोई हताहत नही हुआ। मामले में गुरुवार क़ो तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन महराजगंज द्वारा ग्रामीणों क़ो जागरूक किया गया जिस पर पहुंची स्वास्थ्य टीम द्वारा 52 लोगो क़ी कोरोना जांच किया गया है।
बताते चले क़ी बुधवार क़ी देर शाम स्वास्थ्य टीम पर हुए पथराव के बाद कोतवाली क्षेत्र के खैरा मजरे बघई अहलवार गांव में गुरुवार क़ो एसडीएम सविता यादव, तहसीलदार रामकुमार शुक्ला, सीओ रामकिशोर सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह द्वारा घर घर पहुंच लोगो क़ो कोरोना महामारी के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान एसडीएम सविता यादव सहित अन्य अधिकारियों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के बारे में ग्रामीणों क़ो समझाया बुझाया गया। एसडीएम सविता यादव ने ग्रामीणों से कहा क़ी जब तक जांच नही होगी तब तक इस महामारी क़ी पहचान नही हो सकती। जिस पर ग्रामीण कोरोना जांच कराने क़ो तैयार हुए। मौके पर स्वास्थ्य टीम अमावां के सदस्यो क़ो बुलवा कर 52 लोगो क़ी कोरोना आरटीपीसीआर जांच कराई गयी। इस दौरान तहसीलदार रामकुमार शुक्ला, सीओ रामकिशोर सिंह, अधीक्षक अमावा रोहित कटियार, कोतवाल रेखा सिंह, स्वास्थ्य टीम लीडर जेबी गौतम, एसपी सिंह, शहबाज, रामबली, इजहार अहमद, गीता यादव आशा बहू सहित कोतवाली पुलिस मौजूद रही।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट