नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लगने से दस हजार की नगदी समेत पचास हजार का नुकसान हुआ है। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया और लोगो की सूझबूझ से एक बड़ा हादिसा टल गया।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे धनई मजरे डीघा गांव निवासी रामरती पत्नी स्वर्गीय रामदुलारे सुबह लगभग 8बजे खाना बना रही थी तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग का बिकराल रुप देख कर रामरती डर गई और जोर सोर से चिल्लाती हुई घर से बाहर भागी वहीं थोड़ी दूर पर चाय की दुकान पर बैठे दुकान दार मकसूद अहमद ने मौके पर पहुंच कर बांस की लाठी में कटिया लगाकर धू धू कर जल रहे सिलेंडर को किसी तरह घर के बाहर निकाल फेंका तभी मौके पर पहुंचे आस पास के अन्य व ग्रामीणों ने रजाई भिगो कर भी सिलेंडर पर बार बार फेकते रहे तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया गया पर तब तक घर में रखे गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया रामरती ने बताया की दस हजार की नगदी समेत पचास हजार का नुकसान हुआ सलोन एसडीएम आशीष कुमार सिंह ने कहा क्षेत्रीय लेखपाल
की रिपोर्ट के आधार पर सहायता राशि दिलाई जाएगी।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट