रायबरेली। बहुप्रतीक्षित बिगबैस टी-20 क्रिकेट लीग का उद्घाटन आज पं0 मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी हरविन्दर सिंह राठौर ने किया। उद्घाटन मैच से पूर्व तिरूपति बालाजी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा मैच का शुभारम्भ राष्ट्रगान के साथ हुआ। लीग का पहला मैच के0एन0 स्पोर्टिंग व डाक्टर टाइगर्स के मध्य खेला गया। इस मैच में डाक्टर टाइगर्स ने टॉस जीतकर के0एन0 स्पोर्टिंग को बल्लेबाजी के लिए आमन्त्रित किया। डॉक्टर टाइगर्स के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी के0एन0 स्पोर्टिंग ने धमाकेदार शुरूआत की और पहले विकेट की साझेदारी में ही 198 रन जोड़ डाले, जिसमें गौरव पाठक ने 104 रन व सौरभ सिंह ने 86 रन बनाये। इसकी बदौलत के0एन0 स्पोर्टिंग ने निर्धारित ओवरों में 212 रन 4 विकेट खोकर बनाये। डाक्टर्स टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी में आदर्श पटेल ने 3 विकेट जबकि रवि गुप्ता ने 1 विकेट झटका। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डाक्टर टाइगर्स की टीम 17.3 ओवरां में महज 160 रनों पर ऑलआउट हो गई। डाक्टर टाइगर्स की ओर से बल्लेबाजी में प्रसून तिवारी ने सर्वाधिक 60 रन व अमित पचौरिया ने 39 रनों का योगदान दिया। जबकि के0एन0 स्पोर्टिंग की ओर से गेंदबाजी में अभिषेक शुक्ला ने 5 विकेट व हरजीत सिंह मोंगा ने 2 विकेट झटके। इस तरह बिगबैस टी-20 क्रिकेट लीग के पहले मैच में के0एन0 स्पोर्टिंग ने डाक्टर टाइगर्स को 52 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में शानदार शतक और 1 विकेट लेने वाले गौरव पाठक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मैच में अम्पायर की भूमिका रतन सिंह व पंकज गौतम ने निभायी। जबकि स्कोरिंग का कार्य आशीष त्रिपाठी ने किया।
लीग के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेन्द्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने बताया कि लीग के दूसरे दिन पहला मैच वेदान्त वॉरियर्स व बंसल इलेवन तथा दूसरा मैच भारत फाइटर्स व निर्मल हॉस्पिटल के मध्य पं0 मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी बबलू सिंह, ठाकुर बृजेश सिंह, डॉ0 एस0एम0 सिंह, डॉ0 बृजेश सिंह, नीलू पाण्डेय, मो0 अयाज़ तथा सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट