चिकित्सकों को खुद ही डेंगू व मलेरिया का हो गया इस वजह से खतरा

39

रायबरेली। जनपद स्थित कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के गेट के सामने भारी जलभराव होने के कारण डेंगू की बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है।आचार्य द्विवेदी नगर मोहल्ले के लोगों व सीएमओ कार्यालय जाने वाले चिकित्सक व कर्मचारियों को इसी कीचड़ भरे पानी से गुजरना पड़ रहा है।सोचिये जो लोगों का इलाज करते है,धरती के भगवान कहे जाते है,जब वही सुरक्षित नही है तो आम जनता सुरक्षित कैसी होगी।

दरअसल शहर के कई जगहों पर बारिश के पानी का भारी जलभराव है।इस ओर किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति की निगाहें नही पड़ रही है।इस कीचड़ व गंदे पानी से अजिज आ चुके स्वास्थ्य विभाग के लोगों को अब बीमारियों से डर लगने लगा है।दूसरा इसी कार्यालय में दिव्यांगगण भी अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने आते है।वह भी कीचड़ से सनकर ही मौके पर पहुचते है।

क्या इस ओर किसी जिम्मेदार हुक्मरानों की नजर इनायत होगी,यह तो समय बताएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleइस पुल की दिखने लगी है सरिया कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
Next articleभारी बारिश की चेतावनी के बाद भी खुले परिषदीय विद्यालय, भीगते व जान जोखिम में डाल स्कूल पहुँच रहे नैनिहाल