रायबरेली । कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य एवं चिकित्सा जय प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचन्दपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय के साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने लेबर रूम, एनसीडी, एक्स-रे ,ओपीडी एवं क्षय रोग कक्ष का भी निरीक्षण किया ।कक्ष में मौजूद उत्तर प्रदेश वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए अनुरोध किया और प्रदेश के सभीसंविदा कर्मियों के नियमितीकरण की मांग की। उन्होंने इस वर्ष के नए मरीजों की जानकारी ली। नए मरीजों में हरचंदपुर टी. यू. में इस वर्ष 82 नए मरीजों की चिकित्सा प्रारंभ की गई । जबकि लाकडाउन के दौरान 42 नए मरीजों की संख्या बताई गयी। इस अवसर पर रायबरेली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुनींद्र नारायण, सीएचसी अधीक्षक एसपी सिंह, डॉक्टर शिवानंद ,डॉ मीना गुप्ता ,वशिष्ट यादव, कृति द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट