चुनौतियों पर कितना खरा उतरेंगे नवांगत थानेदार नसीराबाद ?

51

महिला सुरक्षा, अवैध कटान, चोरी, अवैध शराब जैसी प्रमुख घटनाऐं हैं चुनौती।

नसीराबाद (रायबरेली)। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाऐ रखने को लेकर जहां रायबरेली के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने दर्जनों थानेदारों को ताश के पत्ते की तरह फेटकर इधर से उधर किया।वहीं महराजगंज कोतवाल रहे लालचंद्र सरोज व नसीराबाद थानेदार धीरेन्द्र कुमार यादव की कार्यशैली से नाखुश उन्हे लाइन हाजिर कर दिया गया।वहीं एसपी के पीआरओ रहे रवीन्द्र सोनकार को नसीराबाद थाने की कमान सौंपी गयी। वहीं अब नसीराबाद के नवांगत थानेदार रवीन्द्र सोनकर के सामने कई तरह चुनौतियों का सामना है।जिसमें थानाक्षेत्र के अंतर्गत प्रमुख रूप से चोरी, अवैध शराब,अवैध कटान,महिला सुरक्षा आदि जैसी कई चुनौतियां है।और इन चुनौतियों पर नवांगत थानेदार रवीन्द्र सोनकर कितना खरा उतरते है।यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।फिलहाल नवांगत थानेदार रवीन्द्र सोनकर ने मंगलवार को सुबह थाने पहुंच कर अपना चार्ज लिया।एक तरफ जहां नये थानेदार का स्वागत समारोह हुआ।तो वहीं पूर्व थानेदार रहे धीरेन्द्र कुमार यादव का विदाई समारोह आयोजित किया गया।जिसमें थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों व क्षेत्रिय जन प्रतिनिधियों द्वारा उन्हे फूल माला व अंग वस्त्र भेंट किया। जिसमें प्रमुख रूप से एसआई मृत्युंजय बहादुर, एसआई मालिक राम साहनी, राजेश यादव,हेड कांस्टेबल उदय प्रताप सिंह, राजेश सिंह, कांस्टेबल राकेश वर्मा अरूण कुमार यादव अमरेंन्दर सिंह सोंणी नगर पंचायत प्रतिनिधि मो.हारून, मदन तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleराशन लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा खाद्दान
Next articleदिव्यांग बच्चों ने शहीदों को अर्पित किया श्रद्धासुमन