चोरों ने दो घरो में ताबड़तोड़ चोरी कर लाखो का सामान व नगदी पार किया पार

31

महराजगंज रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र क़े सलेथू गांव क़े दो घरो में ताबड़तोड़ चोरी कर चोरो ने लाखो का सामान व नगदी पार कर दी। चोरो क़े इस हौसले से लोगो क़े मन में पुलिसिया गश्त पर सैकड़ो सवाल उठ रहे।
बताते चले क़ी कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक, क्राइम इंस्पेक्टर, एसएसआई एवं हल्का इंचार्ज क़ी नियुक्ति क़े बावजूद चोरो का मनोबल कम होने का नाम नही ले रहा। मालूम हो क़ी गुरुवार क़ी देर रात सलेथू गांव क़े दो घरो में चोरी हो गयी। गांव क़े दिनेश चंद्र तिवारी पुत्र रंगनाथ तिवारी ने कोतवाली पुलिस क़ो तहरीर देते हुए बताया क़ी बीती रात छत से कूद आंगन क़े बगल स्थित कमरे में स्थित बक्से में रखे 40 हजार रुपए एवं जेवरात जैसे सोने क़ी चेन, चूड़ी, झुमक़ी, नथुनी, भुन्दल, सोने क़ी अंगूठी, करधनी, पायजेब सहित अन्य सामान ताला तोड़ उठा ले गए। पीड़ित ने बताया क़ी इस दौरान हो हल्ला होने पर घर से थोड़ी दूर स्थित रामनन्द पुत्र बैजनाथ ने बताया क़ी घर क़े पीछे से घुस चार्जिंग पर लगे दो मोबाइल चोर उठा ले गए। प्रकरण में कोतवाल शरद कुमार ने बताया क़ी तहरीर क़े आधार पर अज्ञात क़े खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जल्द ही चोरो क़ो पकड़ सलाखो क़े पीछे भेजा जाएगा।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleभूमाफिया चुस्त,तहसील प्रशासन सुस्त
Next articleएमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा ग्यारह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की हुई शुरुआत