जंगल से भटक कर आबादी के बीच जब पहुंचा बारहसिंगा, उसके साथ हुआ फिर ये

120

महाराजगंज (रायबरेली)। जंगल से भटक कर आबादी के बीच पहुंचे बारहसिंगा को कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बारहसिंघा को कुत्तों से बचाते हुए सूचना डायल हंड्रेड व वन विभाग को दी।मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बारहसिंगा का इलाज कराया और अपने साथ ले गए। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के पहरावां गांव में जंगलों से भटक कर आबादी के बीच पहुंचे बारहसिंगा को कुत्ते नोच रहे थे अपने खेतों में काम कर रहे गांव के ही रवि कुमार व अन्य ग्रामीणो ने बारहसिंगा को कुत्तों से बचाया और सूचना डायल 100को दी मौके पर पहुंचे डायल 100 के सिपाहियों ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग से मौके पर पहुंचे वन दरोगा आर एम मिश्रा व अवधेश मौर्य ने ग्रामीणों की मदद से बारहसिंगा को पिकप से पशु चिकित्सालय महराजगंज गंज लेकर आए जहां पर बारहसिंगा का समुचित उपचार किया गया। पशु चिकित्सालय महराजगंज के पशु-चिकित्सक डा अजय ने बताया कि बारहसिंगा का समुचित इलाज कर दिया गया है अब वह खतरे से बाहर है। इलाज कराने के बाद वन विभाग की टीम बारहसिंगा को अपने साथ ले गई है बारहसिंगा के पूर्णतः स्वस्थ होने तक वन विभाग व पशु-चिकित्सक की देखरेख में रहेगा पूर्ण स्वस्थ होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleउ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड, प्रादेशिक परिषद की वार्षिक आयोजित
Next articleमऊ गांव में माइनर कटने से दर्जन भर लोगों की करीब 20 बीघे फसल जल मग्न