महराजगंज रायबरेली
बेसिक शिक्षा विभाग में कमीनखोरी का सिलसिला रूकता नही दिख रहा है विद्यालयों में नौनिहालों को दी जाने वाली ड्रेस भी कमीशनखोरी की भेंट चढ़ती दिखाई दे रही है। मंगलवार को कमीशन खोरो ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामनरेश रावत के हाथों ही मानक विहीन ड्रेस वितरित करा सरकार के निर्देषों की धज्जियां उड़ा दी।
बताते चलें कि विकास खण्ड के राघवपुर प्राथमिक विद्यालय में कोरोना संक्रमण काल मे ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर प्राथमिक विद्यालय राईमऊ, पखनपुर, ओई प्रथम व जूनियर विद्यालय पखनपुर के छात्र छात्राओं को मूल विद्यालय से दो किलोमीटर दूर बुलाकर ड्रेस वितरण कराया गया। शासन के निर्देशानुसार 67/33 मुफतलाल मार्का कपड़ें से बनी ड्रेस का वितरण ही कराया जाना चाहिए परन्तु कमीशनबाजी के चक्कर में मानक विहीन एवं रद्दी ड्रेसो का वितरण किया गया। खास बात यह रही कि मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी महराजगंज सुरेश कुमार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी बछरावां पद्म शेखर मौर्य की उपस्थिति होने के बावजूद यह गोरखधन्धा छिपाने के लिए माननीय की आड़ लेते हुए उन्ही के हाथों ड्रेस का वितरण करा दिया गया। मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार से पूछा गया तो सवाल को टालते हुए कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गये।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट