गरीब विधवा महिला ने की डीएम से प्रधानमंत्री आवास की मांग
ऊंचाहार (रायबरेली)। गरीबों के लिए सरकार चाहे जितना ढिंढोरा पीटे मगर कुछ अधिकारियों की लापरवाही की वजह से गरीब परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है और वह बिना छत के खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। इस तरीके के कई मामले आपको ऊंचाहार क्षेत्र में देखने को मिल जाएंगे और तो और जो पात्र हैं उनको आवास नहीं मिलता है और जो पात्र नहीं हैं उनको सबसे पहले आवास मिल जाता है। हम आपको बताते चलें कि ग्राम फूल बाग पोस्ट सवैया हसन, ऊंचाहार निवासिनी विधवा अनारकली पत्नी स्वर्गीय जसवंत कुमार ने आज ऊंचाहार तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में डीएम नेहा शर्मा से अपने रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास व विधवा पेंशन की मांग की। प्रार्थनी ने बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व उन्होंने प्रधानमंत्री आवाज के लिए ऑनलाइन कराया था और सूची में हमारा नाम भी आ गया था, इसके बाद वहां की सेक्रेटरी मौके पर घर का मुआयना करने गई और कहा की आपको जल्द ही प्रधानमंत्री आवास मिल जाएगा। प्रार्थिनी ने बताया कि अफसरों के चक्कर लगाते लगाते मैं थक चुकी हूं लेकिन अभी तक हमें प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है। मैं विधवा हूं, कोई कमाई का जरिया नहीं है, मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने बच्चों का किसी तरीके से पेट पाल रही हूं और हमको विधवा पेंशन भी नहीं मिल रही है विधवा पेंशन के लिए हमने ऑनलाइन करवाया था और बीते 3 दिसंबर 2018 को हमने तहसील दिवस में आए हुए जिलाधिकारी को दिया था। उसके बाद भी आज तक विधवा पेंशन हमारी नहीं आ रही है ना तो रखने के लिए हमारे पास पक्की छत है और ना ही हमारी विधवा पेंशन आ रही है। हमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, बच्चों को भी पढ़ा रही हूं। डीएम नेहा शर्मा जल्द ही आवास दिलवाने का आश्वासन दिया और कहा की दोबारा जांच करके आपको आवास दिया जाएगा और आप को विधवा पेंशन भी मिलेगी।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट