जब जिलाधिकारी ने इस कारण इस विभाग के 89 अधिकारी/कर्मचारियो का माह अक्टूबर का रोका वेतन

348

आयुष्मान के गोल्डेन कार्ड की प्रगति 73वें स्थान होने को लेकर डीएम ने

जनपद के 89 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो का माह अक्टूबर का रोका वेतन

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने भारत सरकार द्वारा संचालित अति महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत चयनित लाभार्थियों को तत्परतापूर्वक गोल्डेन उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में अनेक बार लिखित/मौखिक रूप से निर्देशित किया जाने के बावजूद भी जनपद की प्रगति 73वें स्थान पर पाये जाने पर जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजान्तर्गत चयनित लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराये जाने के लिए चिकित्सा विभाग के जिन अधिकारियो/कर्मचारियों को लगाया गया है उन सभी अधिकारी/कर्मचारियों का माह अक्टूबर 2019 का वेतन बिना जिलाधिकारी की पूर्वानुमति के आहरित न करने के निर्देश दिये गये है।

चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शरद वर्मा, नोडल डा0 नागेन्द्र प्रसाद, डा0 एस0के0 चक, खालिद रिजवान, एम0 नारायण, किष्णा सोनकर, आर0के0 चौधरी, एसीएमओं, हरीश वैश्य डीपीसी, निवेश श्रीवास्तव डीजीएम, हैदर मेंहदी डीसी, आईएसए, अंकित श्रीवास्तव डीजीओ, आईएसए, राकेश प्रताप सिंह व बिजेन्द्र शुक्ला डीपीएम, एनएचएम, एवं शहर कवाडीनेटर विनय पाण्डेय का माह अक्टूबर का वेतन रोका गया है।

इसी प्रकार समस्त ब्लाक स्तर के स्टाफ में एमओआईसी/सुप्रीटेडट डा0 अदित्य पाण्डेय, ए0के0 जायसवाल, शरद कुश्वाह, वी0के0 चौहान, तरीख इकबाल, ए0पी0 सिंह, मनोज शुक्ला, रमाशंकर कोटहार, भावेश सिंह, राजीव गौतम, राधाकृष्णा, संजीव श्रीवास्तव, राधा कृष्णा, संजीव श्रीवास्तव, अमल कुमार, ब्रिजेश कुमार, एल0पी0 सोनकर, पी0के0 बैसवार, आर0डी0 यादव बीपीएम के देवेन्द्र सिंह, धमेन्द्र सिंह, हरिओम सिंह, अभिषेक कुमार, प्रदीप पाण्डेय, आरती सिंह, संदीप सिंह, हरिओम, दिलीप कुमार शर्मा, कमल प्रकाश श्रीवास्तव, शैलेश कुमार सिंह, साधना सिंह, छोटेलाल, सपना सिंह, आफताब आलम, योगेश चन्द्रा सिंह, रागिनी मिश्रा इसी प्रकार बीसीपीएम के चन्द्र किशोर, आलोक कुमार, अरून कुमार, निर्भय श्रीवास्तव, राम बरन, देवेन्द्र विक्रम सिंह, रामेश्वर, विक्रान्त, अशोक कुमार, सुधानषु कुमार, शिवाकान्त तिवारी, महेन्द्र भारती, दिनेश कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार गुप्ता, स्वेता श्रीवास्तव, आशीष कुमार, सुनील सोनी, अजय कुमार एचईओ के जुगलेश कुमार, नन्दलाल, एस0के0 पाण्डेय, ललित कुमार, देव नरायन, विक्रान्त, संजीव कुमार गुप्ता, आभा सोनकर, विक्रान्त, मलिक प्रसाद यादव, एस0के0 पाण्डेय, विजय श्री यादव, जय राम यादव, रतनाकर पाण्डेय, शुभकरन, शहर रायबरेली के एमओआईसी कोडीनेटर विनय पाण्डेय, बीपीएम के शिशिर श्रीवास्तव, एचईओ के किष्णावती यादव,एवं सीएमओ कार्यालय के अनिल कुमार पाण्डेय, अंजली सिंह, दया शंकर अस्थाना का माह अक्टूबर को वेतन बिना जिलाधिकारी की पूर्वानुमति के आहरित न किये जाने के निर्देश दिये गये है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleस्नातक एमएलसी चुनाव की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
Next article62 धान क्रय केन्द्रों की सूची अनुमोदित धान क्रय केन्द्र शासन के निर्देशों के अनुरूप करें कार्यवाही : डीएम