जब डॉक्टरों के तबादला को रोकने के लिए जनता ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

41

महराजगंज (रायबरेली)। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर भावेश यादव और हाल मे ही पी. जी.करके वापस लौटे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव गौतम का तबादला होने से जनता में रोष नजर आया और गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम साई सेवा समिति ने ज्ञापन उपजिलाधिकारी शालनी प्रभाकर को सौंपा और डॉक्टर की सराहनीय सेवाएं को देखते हुए उनको वापिस लगवाने की मांग की। जहाँ एक ओर डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा अस्पताल से दो ओर डॉक्टर का तबादला होने से अस्पताल की हालात खराब होते जा रहे है। राज कुमार ने बताया कि हर मरीजो की समस्याओं का निस्तारण करने वाले डॉक्टर का सरकार ने तबादला करके हमारे लिए मुश्किल खड़ी कर दी। अब हमें इलाज करवाने के लिए डॉक्टरों की कमी से जूझना पड़ेगा ऐसे में हमें सैकड़ो रुपए भी किराया में खर्च करना पड़ेगा। स्त्रियों की पीड़ा समझने वाले डॉक्टर राजीव गौतम और फिजिशियन भावेश यादव के तबादले को लेकर गुरुवार को साई सेवा समिति ने उपजिलाधिकारी शालनी प्रभाकर को ज्ञापन सौंपकर सरकार से वापिस डॉक्टरों को लगवाने की मांग की है। इस मौके पर सुनील मौर्य, विमल रस्तोगी,अमित सिंह, आनंद सिंह, ए के श्रीवास्तव, टी पी यादव, अमित त्रिपाठी, अशोक यादव, फिरोज अहमद, जैनुल्लाब्दीन, नेहा मिश्रा, पप्पू यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजयहिंद युवा सेना युवाओं को दे रही निशुल्क फिजिकल प्रशिक्षण, युवा वर्ग ले रहा बढ़ चढ़कर प्रशिक्षण में हिस्सा
Next articleबेटे की डांट से क्षुब्ध एक माँ ने मौत का फंदा गले लगाया