जब रेलवे पटरी से उतरी माल गाड़ी, रेलवे कर्मचारियों में मचा हड़कम्प

238

डलमऊ (रायबरेली)। ऊंचाहार उन्नाव रेलवे मार्ग के मध्य स्थित डलमऊ रेलवे स्टेशन एवं रेलवे क्रॉसिंग मुराई बाग के बीच खड़ी मालगाड़ी बुधवार को 11:18 सुबह के समय उन्नाव डलमऊ रेलवे मार्ग पर गिट्टी उतार रही थी, इसी बीच मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। देखते ही देखते रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वही रेलवे विभाग के अधिकारियों के हाथ पैर फूलने लगे है। करीब 6 माह से डलमऊ उन्नाव रेलवे मार्ग की दोहरीकरण लाइन का कार्य चल रहा था। बताया जाता है कि डलमऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से मालगाड़ी को रवाना किया गया था, जिसका निर्माण कार्य 6 माह पहले से चल रहा था। फिलहाल विभागीय अधिकारी इस घटना के संबंध में कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं। घटना के बाद विभागीय अधिकारी अपनी खामियों को छिपाने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन, शोक की लहर
Next articleउन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान