जब व्रद्ध के लिए यमराज बन गई कच्ची दीवाल

81

महराजगंज (रायबरेली)। -कोतवाली क्षेत्र अमिलिहा पिंडारी कला के एक वृद्ध की मौत पिछले कई दिनों से लगातार हो रही रिमझिम बारिश के चलते कच्ची दीवार वृद्ध पर भरभरा कर गिर पड़ी। जिससे दीवार की मलबे में दबकर वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक हादसे की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अमिलिहा मजरे पिंडारी कला की है। जानकारी के मुताबिक वृद्ध रामआसरे (68) पुत्र स्वर्गीय उजागर आज प्रातः काल करीब 8:30 बजे छप्पर के नीचे बैठे थे। तभी बारिश की सीलन के चलते कच्ची दीवार भरभरा कर वृद्ध रामआसरे पर गिर पड़ी। जिससे वृद्ध दीवार के मलबे में दब गया। आवाज सुनकर दौड़े परिजनों एवं ग्रामीणों ने दौड़कर किसी तरह मलबे को हटाकर वृद्ध को बाहर निकाला किंतु तब तक वृद्धि की मौत हो चुकी थी। इस हृदय विदारक हादसे की खबर से गांव में मातम पसर गया है गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची महराजगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजब ठेले से मरीज को लेकर अस्पताल पहुँचा तीमारदार, कारण था ये
Next articleजब दो पहिया वाहन चालक की लापरवाही ने यातायात प्रभारी की डाली जान जोखिम में