सलोन (रायबरेली)। जमीनी विवाद को लेकर एक युवक पर विपक्षियों द्वारा फायर करने के का मामला प्रकाश में आया है।मंगलवार की देर रात पुलिस बल ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद युवक की तहरीर जानलेवा हमले का मुकदमा पंजीकृत किया है।हालांकि फायर होने की सूचना कितनी सही अभी तक इसकी सच्चाई पर से पर्दा नही उठ सका है।सलोन कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा उमरी निवासी अजय मौर्या पुत्र शिव प्रसाद मौर्या का गांव के ही धर्मश,जितेंद्र पुत्रगण ब्रज बिहारी शुक्ला,राकेश कुमार,अभिषेक कुमार,मुकेश,और ब्रज बिहारी से जमीनी प्रकरण में विवाद चल रहा है।बताया जाता है कि ब्रज बिहारी द्वारा अजय को जमीन बेची गई थी।लेकिन युवक ने जितनी जमीनी खरीदी है उससे अधिक पर वो निर्माण कार्य के लिए नीव खोड़वा रहा था।मंगलवार को इसी बात की कहासुनी चल रही थी।जिसमे दोनो तरफ से दर्जनों लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे के खून के प्यासे थे।वही ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी थी।जबकि युवक अजय मौर्य ने पुरानी रंजिश का हवाला आरोपियों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है।युवक ने बताया कि मंगलवार की शाम पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों उसके ऊपर कट्टे से फायर झोंक दिया।लेकिन वह जान बचाकर भाग निकला।सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि युवक की तहरीर पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट