जर्जर महराजगंज इन्हौना वाया मऊ मार्ग को लेकर पूर्व विधायक ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

94

महराजगंज रायबरेली
यमलोकपुरी मार्ग में तब्दील महराजगंज इन्हौना वाया मऊ मार्ग के निर्माण क़ो लेकर पूर्व विधायक रामलाल अकेला द्वारा जिलाधिकारी क़ो संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सविता यादव क़ो सौंपा गया। ज्ञापन में मार्ग का जीर्णोद्धार ना होने पर अनिश्चितकालीन धरना एवं मानव श्रंखला बना जनांदोलन क़ी चेतावनी भी दी गयी हैं।
बताते चले क़ी शुक्रवार क़ो उपजिलाधिकारी कार्यालय में पूर्व विधायक एवं सपा नेता रामलाल अकेला द्वारा डीएम क़ो संबोधित ज्ञापन एसडीएम सविता यादव क़ो सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने बताया क़ी अत्यन्त जर्जर महराजगंज इन्हौना वाया मऊ मार्ग पूरी तरह जानलेवा हो चुका हैं। बड़े बड़े गड्ढों के चलते मोटरसाइकिल व साइकिल से चलना भी राहगीरों के लिए खतरनाक हो चुका। श्री अकेला ने बताया क़ी मार्ग मरम्मत क़ी कई बार प्रशासन क़ो अवगत कराया गया किन्तु कोई सार्थक प्रयास शासन प्रशासन द्वारा नही किया गया। भाजपा पर चुटकी लेतें हुए पूर्व विधायक ने कहा क़ी गड्ढा मुक्त सड़को क़ी बात करने वाली जुमलेबाज सरकार क़ो मऊ मार्ग क़ी दुर्दशा से आहत हो महराजगंज प्रथम क़ी जनता ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी क़ी जमानत जब्त कर मुंह तोड़ जवाब दिया हैं। प्रशासन क़ो चेतावनी देते हुए श्री अकेला ने कहा क़ी 20 जुलाई तक इस मार्ग क़ी मरम्मत ना शुरू हुई तो जनांदोलन क़ी शुरुआत करते हुए 21 जुलाई क़ो इस मार्ग पर स्थित डेपारमऊ चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना एवं धरने के बाद महराजगंज तहसील प्रांगण तक मानव श्रृंखला बना सोई सरकार के जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन क़ो जगाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज, डीडीसी विक्रांत अकेला, माताफेर सिंह, बाबूचंद्र लखनउवा,अवधेश यादव,धीरज यादव,सुधीर साहू, अनस सहित अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous article1835.64 लीटर अवैध शराब सहित एक D.C.M वाहन पुलिस ने किया बरामद
Next articleबढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए लोगो ने गुरुकुल महाविद्यालय परिवार के प्रबंधक एवं उनके परिजनों पर लिखवा दिया फर्जी मुकदमा