ऊंचाहार (रायबरेली)।क्षेत्र के श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी की मौत के प्रकरण में संतों द्वारा दी गई प्रदर्षन की चेतावनी को लेकर आरोपी बीएन मौर्य की बेटी अंजली मौर्य ने एसडीएम को पत्र देकर जांच पूरी न होने तक किसी भी प्रकार के प्रदर्षन की अनुमति न देने की गुहार लगाई है। अंजली मौर्य ने एसडीएम ऊंचाहार को दिए गए पत्र में बताया कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि आशीष तिवारी द्वारा पांच मार्च को बैठक कर प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी गई। अंजली ने एसडीएम को बताया कि जिस समय बाबा प्रेमदास की संदिग्ध मौत हुई थी उसी दिन आशीष तिवारी, लक्ष्मीकांत द्विवेदी आदि सहयोगियों द्वारा भडक़ाऊ भाषण दिया गया था तथा पंचशील महाविद्यालय की चहारदीवारी तोडक़र कॉलेज संपत्ति को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया था। पुलिस के हस्तक्षेप पर मौनी बाबा के समर्थक कॉलेज स्टाफ को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सके। आशीष तिवारी और लक्ष्मीकांत द्विवेदी मोनी बाबा के लोग हैं। हमारे पिता बैजनाथ मौर्य से राजनीतिक विद्वेष के कारण मेरे परिवार को बर्बाद करने की योजना बना रहे हैं। यह लोग मंदिर परिसर में प्रतिदिन जाकर साक्ष्य एवं गवाहों को प्रभावित करते हैं। जांच पूर्ण होने तक इन पर प्रतिबंध लगाया जाए। राम जानकी मंदिर अतिसंवेदनशील परिसर है जो पुलिस की सुरक्षा में है। यदि यहां बैठक व प्रदर्शन की अनुमति प्रदान की गई तो यह लोग साक्ष्यों से छेड़छाड़ करेंगे जिससे पुलिस विवेचना भी प्रभावित होगी। अंजली ने एसडीएम से उक्त लोगों को अनुमति न देने की मांग की है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट