जिंदा को मृत दिखाकर लेखपाल ने की वरासत

111

महराजगंज (रायबरेली)। लेखपाल की मिलीभगत के चलते एक जीवित व्यक्ति को मृतघोषित कर प्रतिपक्षीगणों ने जमीन की वरासत अपने नाम करवा लिया है। मामला जब एसडीएमशालिनी प्रभाकर की चौखट पर पहुंचा तो उपजिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को बुलाकरचार घंटे के अंदर रिपोर्ट देने की बात कही है। मामले को गंभीरता से लेते हुएएसडीएम शालनी प्रभाकर द्वारा दोषी कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही की बात भी कही गईहै। भुक्तभोगी हीरालाल ने उपजिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है किहसवा के राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर पुत्र राम अवतार, लाल बहादुर पुत्र राम अवतार ने खाता संख्या-198 जिसे राजस्व निरीक्षक कीसांठगांठ से हीरालाल को मृतक घोषित करके प्रतिपक्षीगणों ने अपने नाम फर्जी वरासतकरवा लिया है, जो गलत है। उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर से विपक्षीगणों के विरुद्ध कार्यवाहीकिए जाने की गुहाई लगाई है। एसडीएम शालनी प्रभाकर ने तत्काल त्रुटि को सही कराकरहीरालाल का नाम दर्ज करवा दिया।

Previous articleमशीन बनी राशनकार्ड धारकों के लिए परेशानी
Next articleकोतवाल की कार्यशैली से दहशत में अपराधी