जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निःशुल्क यूनीफार्म वितरण एवं एमडीएम टास्कफोर्स सम्बन्धी बैठक सम्पन्न

123

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में निःशुल्क यूनीफार्म वितरण एवं एम0डी0एम0 टास्कफोर्स आदि बिन्दुओं की बैठक करते हुए कहा कि कम्पोजिट गाण्ट, स्पोर्टस ग्राण्ट, पुस्तकालय ग्राण्ट आदि की धनराशि को नियामानुसार खर्च किया जाये। सरकार द्वारा गत वर्ष की भॉति इस वर्ष भी जनपद के समस्त परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों, अनुदानित मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक के अध्ययनरत् समस्त बच्चों को 02 सेट निःशुल्क यूनीफार्म का वितरण किया जाना है तथा एम0डी0एम0 सम्बन्धी माह समूह के गठन व फ्लैक्स बोर्ड, किचन गार्ड, छात्र आधार नामाकंन, औचक निरीक्षण एवं बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत निःशुल्क यूनिफार्म वितरण, समायोजन पाठ्य पुस्तक, जूता मौजा, बेग तथा के0जी0बी0बी0 के बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा डीपीआरओ को निर्देश दिये गये कि कायाकल्प योजना अन्तर्गत विद्यालयों का सौर्न्दयीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये और ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मियों द्वारा विद्यालयों के शौचालयों के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होनें जिन विकास खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों की कार्यो में रूची न लिये जाने पर कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी।

जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स का विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण करे तथा एमडीएम युनीफार्म देखें व उसकी रिपोर्ट दें। इसके अलावा समस्त प्रा0/उच्च प्रा0 विद्यालयों में वृक्षारोपण 9 अगस्त को वृक्षारोपण महाकुम्भ के तहत 67252 वृक्षों का रोपण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी पी0एन0 सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रामचन्द्र दुबे, प्रबन्ध समिति के सदस्यगण एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सूचना विभाग के मो0 राशिद उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजिला सेवायोजना कार्यालय के तत्वावधान में सुपर 30 काउन्सलिंग का हुआ आयोजन
Next articleबिजली विभाग के कर्मचारी हर हाल में फोन उठाकर आमजनमानस की समस्या का हल करे : जिलाधिकारी