जिलाधिकारी के “ग्रीन बेल्ट सेफ मिशन”में सिटी मजिस्ट्रेट ने कर दी ये बड़ी कार्यवाही

426

रायबरेली– राजघाट में ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से प्लाटिंग व अवैध न बैकेंट हॉल और धार्मिक भवन बने हुए हैं। इस पूरे मामला को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए आदेश दिया कि बिना किसी निर्माण की अनुमति के ही निर्माण किया गया है। जिसपर जिलाधिकारी के आदेश के बाद आज सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में आरडीए ने ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध भवन प्लाटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। वही लोगो को दोबारा से निर्माण न किए जाने की हिदायत भी दी गई है।

ग्रीन बेल्ट पर नहीं है निर्माण के आदेश

जिलाधिकारी ने महीने भर पहले ही स्पष्ट तौर पर आदेश दिए गए थे कि ग्रीन बेल्ट पर किसी भी तरीके का निर्माण नहीं होना चाहिए। जिसको लेकर सम्बंधित अधिकारी को पत्र लिखा था जिसपर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व पर बड़ी कार्यवाही करी गई है।

प्राधिकरण का क्या कहनाप्राधिकरण के सचिव ने बताया कि ग्रीनबेल्ट पर कोई भी निर्माण बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। जहां यह कार्यवाही की गई है वह मास्टरप्लान में ग्रीन बेल्ट है। जीडीए के अनुबंध के तहत यहां नर्सरी तो डिवेलप की जा सकती है भविष्य में इसलिए आरडीए ने इसे ध्वस्त किया है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleवी-मार्ट शॉपिंग मॉल के अंदर युवतियों से चोर महिलाओं के गैंग ने 18000 रुपये झटके
Next articleनकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : केशव नाथ गुप्ता