जेष्ठ के चतुर्थबड़े मंगल के अवसर पर नगर पंचायत के जिला परिषद मार्केट सहित कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन

32

बछरावां (रायबरेली)। जेष्ठ के चतुुर्थ मंगलवार को कलयुग के आराध्य देव संकट मोचन हनुमान जी की आराधना की सुबह से भक्त अपनी बारी का इंतजार करते हैं।लोगों ने चुरुआ मंदिर, बरियार दास बाबा मंदिर महाराजगंज रोड पर हनुमानजी के मंदिर एवं जिला परिषद मार्केट में दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर मे विधि विधान दर्शन पूजन एवं अनुष्ठान किया। वही नगर पंचायत बछरावां नगर पंचायत के जिला परिषद मार्केट मे पंकज भदौरिया, अमित मिश्रा, सुधीर मिश्रा, विश्णु कान्त श्रीवास्तव नीरज चौधरी, संजय त्रिवेदी शिव राम आदी के सहयोग से भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। बछरावॉ के वार्ड नंबर 1 दक्षिण चमरहिया में देव नारायण शुक्ला के द्वारा अखंड रामायण के पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।लालगंज रोड पर शंभू ट्रेडर्स पर भुवनेश्वर उर्फ पिंटू ने भंडारा किया। पप्पन गैस एजेंसी के सामने भंडारा आयोजित किया गया। वही इसी क्रम में अतरा के संकट मोचन मंदिर में पप्पू यादव के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।लोगों ने हर यत्न करके हनुमान जी की पूजा अर्चना की। क्योंकि इस कल युग में हनुमान जी की लोगों की को संकट से मुक्ति प्रदान करते हैं एवं उनके स्मरण मात्र से ही लोगों को दुखों से मुक्ति मिल जाती है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleखीरो थानेदार के लिए चुनौती से कम नही होगी अवैध शराब की भठ्ठियां
Next articleपॉलिथीन बिक्री के खिलाफ नगर पंचायत प्रशासन और तहसील प्रशासन के अधिकारी ने सघन जांच अभियान चलाया