सलोन (रायबरेली)। क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ में टीएलएम के माध्यम से बच्चों की बराबर भागीदारी करा कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक स्कूलों में बच्चों को टिकाऊ एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु तमाम संसाधन एवं कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह द्वारा जनपद में परिषदीय विद्यालयों में पढने वाले बच्चों को टीएलएम के माध्यम से उनकी भागीदारी करा कर रुचिपूर्ण शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एसएस पांडेय द्वारा नित नए नए नवाचार कर बच्चों को रुचिपूर्ण शिक्षा दी जा रही है। श्री पांडेय ने कहा कि बच्चों को रुचिपूर्ण एवं टिकाऊ शिक्षा देने के लिए उनकी भागीदारी नितांत आवश्यक है। ब्लैक बोर्ड एवं प्रत्येक गतिविधि में सभी बच्चों की भागीदारी कराने के सकारात्मक परिणाम निकल रहे हैं। उनके अंदर से डर, संकोच एवं झिझक दूर हो रहा है, तथा वह खुलकर अपनी जिज्ञासा का समाधान भी कर पा रहे हैं। विद्यालय प्रबंध समिति एवं अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी शिक्षा बच्चों को बोझिल नहीं लगती है और स्वयं करके सीखने का अच्छा अवसर मिलता है।