नसीराबाद (रायबरेली)। नगर पंचायत नसीराबाद में ट्री गार्ड बनवाने के नाम पर लाखो रुपये का बंदरबांट हुआ है।नगर के लोगो ने बनते समय गुणवत्ता पर सवाल उठाये पर उनकी जुबान दबा दी गई।ट्री गार्ड बनने के एक माह बाद ही गिरने लगा व पेड़ सभी सूख गये।
पौधरोपण के नाम पर क ई लाख रूपये की लागत से नगर पंचायत नसीराबाद में पिछले वर्ष पौधरोपण कर पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड बनाये गए। ट्री गार्ड बनाने में करोड़ो रूपये खर्च कर पूरे कस्बे में सभी मार्गो पर लगभग तीन सौ ट्री गार्ड बनाये गए पर इसमे भी चेयरमैन व अधिकारियो की ठेकेदार से मिली भगत से जमकर धन का दुरूपयोग किया गया और पीली ईट व् बालू से ट्री गार्ड बना दिए और बनने के एक माह भी नही हुए की ट्री गार्ड क्षतिग्रस्त हो कर गिर गए ट्री गार्ड निर्माण में जमकर धांधली की गयी जिसकी वजह से वह ज्यादा दिन नही चल सके ।वर्तमान समय के हालात यह है की नगर पंचायत द्वारा बनाये गए ट्री गार्ड ध्वस्त हो गए है और पौधों को मवेशियों ने अपना निवाला बना लिया।नगर वासियो ने जब इस बात की शिकायत उच्याधिकारियो से की तो नगर पंचायत कार्यालय के पास बने एक दो ट्री गार्ड बनवाकर मामले की इतिश्री कर ली।कुछ नगर वासियो ने नाम न छापने की सर्त पर बताया की भइया शिकायत चाहे जितनी करो पर कोई सुनने वाला नही है शिकायत भी की जाती है तो अधिकारी अपना कमीशन लेकर चले जाते है पर कार्यवाई कुछ नही होती अगर नगर पंचायत में उच्याधिकारियो द्वारा जाँच की जाय तो बड़े बड़े घोटालो से पर्दाफास हो जाय । नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी की ठेकेदारो की मिली भगत से नगर पंचायत नसीराबाद में सरकारी धन का जमकर बंदर बाट किया जा रहा है ।नागरिको ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा से जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट