सतांव (रायबरेली)। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र की अटौरा चौकी अन्तर्गत अलीपुर गांव के पास शानिवार की सुबह एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। यह सभी धान की रोपाई के लिए खेत जा रहे थे। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुवा टप्पा पहुंचाया गया लेकिन ज्यादा चोटिल चार लोगों को जतुवा से जिला अस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक अलीपुर स्थित खेतों में धान की रोपाई के लिए ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर सुबह करीब नौ बजे नरपतगंज निवासिनी मालती देवी (30) पत्नी उदय राज, राजवती (30) पत्नी सियानंद, मोसिया (40) पत्नी शब्बीर, पूरे जोगा गांव की गंगादेई (50) पत्नी हीरालाल, सुनीता (37) पत्नी राजू, गंगादेई (45) पत्नी रामकिशुन, शीतलादीन (50) पुत्र सुखदीन, बिट्टी (17) पुत्री राजाराम, केवला (35) पत्नी रामेश्वर, अजय (17) पुत्र राम कुमार, जीतेन्द्र (18) पुत्र टिर्रा व रेनी (16) पुत्री रामेश्वर ट्रैक्टर की ट्राली में बैठ कर धान की रोपाई करने खेत जा जा रहे थे। अलीपुर के निकट ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया जिससे ट्राली पलट गई। परिणाम स्वरूप ट्राली में बैठे सभी लोग घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार के बाद मौके पर एकत्र हुये लोगों ने उन्हें तत्काल जतुवा अस्पताल पहुंचाया।जहां राजवती गंगादेई शीतलादीन व जीतेन्द्र की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। मजे की बात यह रही कि घटना की जानकारी अटौरा चौकी पुलिस को नहीं हो सकी।