डायल 112 के सिपाहियों की सक्रियता ने मासूम को परिजनों से मिलाया

33

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के दरबानीहार में एक कालर की सूचना पर डायल 112 पीआरवी 1764 के सिपाहियों ने एक गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची को ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के दरबानीहार का है जहां पर गुरुवार को प्रातः काल 4:45 पर पीआरवी 1764 को सूचना मिली कि एक 3 वर्षीय बच्ची गुम हो गई सूचना मिलते ही पीआरवी 1764 के जवानों ने तत्काल बच्ची को ढूंढने का क्रम जारी किया और कुछ ही देर में उसे मुराईबाग कस्बे से बरामद कर परिजनों को सौंपा।

पीआरवी के पायलट आरक्षी संजय कनौजिया ने बताया कि कॉलर महेश कुमार के द्वारा सूचना मिली कि उनकी 3 वर्षीय पुत्री मिनू प्रातः में गुम हो गई है। सूचना मिलते ही जवानों ने बच्ची को खोज कर परिजनों को सौंप दिया। पीआरवी की जवानों के द्वारा त्वरित की गई कार्यवाही से परिजनों ने उन्हें आभार व्यक्त किया।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब कमिश्नर पहुँच गए यहां और पूछ डाली ये बाते
Next articleसभासद ने वार्ड में बंटवाया साबुन