संपूर्ण समाधान दिवस की गम्भीरता को समझें अधिकारी: डीएम
रायबरेली। नववर्ष पर आयोजित प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस डलमऊ में अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि नव वर्ष का प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिसमें जनपद के सभी उच्च अधिकारी उपस्थित हैं। समस्याओं के निराकरण में मानवीय संवेदनाओं के साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस की गम्भीरता को समझे, किसी भी दशा में फरियादियों का शिकायत पत्र लम्बित न रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है।
आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में डलमऊ तहसील में सम्र्पूण समाधान दिवस पर कहा कि आम जन की समस्याओं की अनदेखी न करें। जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को गंभीरता व सवेदनशीलता के साथ सुने और उसका समय से निस्तारण करें। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से एक है। जिसे अधिकारी संवेदनशीलता व गम्भीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें। उन्होंने कहाकि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गम्भीरता से लें। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने अधिकारियों एवं कर्मचारियो को नूतन वर्ष के अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की तथा आहवान किया कि वे शासकीय कार्यो का निर्वहन ईमानदारी, मेहनत, लगन से कर शासन की मंशा के अनुरूप युद्धस्तर पर कार्य करें। विकास कार्यों के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। इसके अलावां जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सम्पूर्ण समाधान दिवसर पर जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने के साथ ही समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारित किये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री नेे ग्राम डलमऊ की बाल विकास परियोजना की सेवानिवृत्त मुख्य सेविकाओं ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि प्रथम, द्वितीय वित्तीय स्तरोन्यन के अवशेष देयों का भुगतान एवं अवकाश नकदीकरण का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है इस पर जिलाधिकारी ने डीपीओ को निर्देश दिये कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेकर उसका निस्तारण तत्काल करें। पूरे उधानपुर मजरे बरारा बुजुर्ग की दो महिलाओं ने कहाकि उनके पास जमीन नही है, व गरीबी से गुजर बसर कर रही है। इस पर एसडीएम को निर्देश दिये कि तत्काल निराकरण कराये। मलियापुर की एक बुजुर्ग महिला ने शिकायत पत्र देते हुए कहा कि कुछ असमाजिक तत्वों मेरी विधवा पेशन को रूकवा दिया गया है, एक वर्ष से नहीं मिली है। इस पर बीडीओ डलमऊ व डीपीओ को निर्देश को निर्देश दिये कि प्रकरण की जांच कर निस्तारण करायें। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय को साफ-सुथरा रखने के साथ ही शासकीय कार्यो में समय से पूरा करने, कार्यालय में तम्बाकू, धूम्रपान न करने तथा अधीनस्थ कर्मचारियों का समय-समय कार्यो का निरीक्षण करने आदि का संकल्प दिलाया। इस मौके पर एसडीएम जीतलाल, सीओ विनीत सिंह, पीडी प्रेम चन्द्र पटेल, एडी सूचना प्रमोद, डीपीआरओ, डीपीओ, बीडीओ डलमऊ आदि अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित थे।