रायबरेली। बचत भवन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत गांधी जी के जयंती के मौके पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2018 के अन्तर्गत अतुल्य कार्य किये जाने हेतु स्वच्छता गोष्ठी व पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति वितरण समारोह एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरर्स फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आॅफ काॅफ रेजिडयू योजनान्तर्गत फसल अवशेष न दिलाये जाने विषयक, पेन्टिंग प्रतियोगिता के सफल छात्रों को प्रशस्त्रि पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक दर्जन से अधिक स्वच्छाग्रही ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि को उनके द्वारा जनपद में विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के संचालन में अथक परिश्रम व सर्मपण के साथ कार्य किये जाने पर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ ग्रामीण को अपेक्षित गति मिली है जिनको जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने प्रषस्ति पत्र, प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह आदि प्रदान किया।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि गांधी जी के दर्षन व विचार में आजादी के साथ ही स्वच्छता का स्थान भी सर्वोच्च प्राथमिकताओं की भांति था वे स्वयं मलिन बस्ती में जाकर सफाई करते थे। जनपद के ग्राम प्रधान, प्रेरक, स्वच्छाग्रही, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि बडी संख्या में अन्य लोगों की जागरूकता की वजह से आमजन ने स्वच्छता अभियान के प्रति रूचि ली है जिससे अच्छे परिणाम आ रहे है। उन्होंने स्वच्छता पर एक वाक्या सुनाते हुए कहा कि रेल की पटरी के किनारे तमाम लोग खुले में शौच करते हुए मिलते हैं इसके अलावां सडकों के किनारे भी लोग शौच करते है। ऐसे में जब कोई गाड़ी कि रोषनी जब खुले में शौच करने वाले व्यक्ति पर पड़ती है तो वह तुरंत खड़ा हो जाता है और गाड़ी जाने के बाद बैठ जाता है यदि इसी प्रकार तीन-चार गाड़ी लगातार गुजर जाये तो उसको क्या दिक्कत होती है, इसकी कल्पना से आदमी सिहर जाता है। गांधी जयन्ती के अवसर पर जनपद के 100 गांवों को ओडीएफ घोषित किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, बीएसए पीएन सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, समाज कल्याण अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता चैरसिया आदि अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर 111 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण-पत्र, 18 बच्चों को ‘फसल अवशेष न जलाये’ जाने विषयक पेन्टिंग प्रतियोगिता के प्रशस्त्रि पत्र आदि प्रदान किये गये।