तहसीलदार के आवास पर चोरों ने हाथ साफ कर दी पुलिस को चुनौती

74

महराजगंज (रायबरेली)। तहसीलदार के पद तैनात रहे ज्ञान चंद्र गुप्ता के महराजगंज तहसील परिसर में स्थित आवास पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर एसआई सुर्खाब खान की मौजूदगी में पुलिस बल ने मौके पर जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और जल्द ही खुलासे के आश्वासन दिए हैं। तहसीलदार ज्ञान चंद्र गुप्ता ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने पहले वे ट्रेनिंग पर गए हुए थे और आज वे जब वापस लौटे तो उनके आवास सहित अंदर कमरों के ताले टूटे पड़े थे तथा कमरे के अंदर रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो अलमारी के दोनों पल्ले खुले हुए थे। उन्होंने बताया कि, लाकर के अंदर ₹3000 नगदी तथा ₹5000 की एनएससी रखी हुई थी जो चोर चुराकर ले गए हैं। महराजगंज में तहसीलदार के पद तैनात रहे तहसीलदार ज्ञान चंद गुप्ता अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जिला रायबरेली के पद पर तैनाती हुई है और एक मजिस्ट्रेट के आवास पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना पुलिस को खुली चुनौती दी है। उधर मामले में कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार दुबे का कहना है कि, पूर्व में तैनात तहसीलदार ज्ञान चंद गुप्ता के आवास पर चोरी की जानकारी हुई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्ट : टीपी यादव

Previous articleबोर्ड बैठक में आया 70 लाख का प्रस्ताव, अहम मुद्दे पर रहा सन्नाटा
Next articleकांग्रेस का 51वां जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न